26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिकों के माता-पिता का घर जाकर सम्मान

डिंडोली के युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस को अनोखे तरीके से मनाया

2 min read
Google source verification
patrika

सैनिकों के माता-पिता का घर जाकर सम्मान

सूरत. डिंडोली के युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस को अनोखे तरीके से मनाया। उन्होंने सेना में तैनात सूरत के सपूतों के घर जाकर उनके माता-पिता का सम्मान किया। दौड़ यही जिंदगी संस्था से जुड़े कार्यकर्ता संदीप तोरवणे, भटु पाटिल, विशाल पाटिल, स्मित जोशी, किशन पटेल आदि की ओर से यह पहल की गई। उन्होंने बताया कि सूरत के नवागाम-डिंडोली और लिंबायत क्षेत्र से तीन महीने के दौरान नरेश हरि पवार, प्रदीप पाटिल, अजय चित्ते, सुनील पाल, मनोज मोरे, दीपक मराठे, नीलेश कंबले और स्वप्निल पवार सेना में भर्ती हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर इन सभी युवाओं के घर जाकर उनके माता-पिता का सम्मान किया गया।


स्वतंत्रता दिवस मनाया


सूरत. गोडादरा की बृजधाम सोसायटी में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। लिम्बायत आरएसएस के डॉ. अजयसिंह मुख्य अतिथि थे। सोसायटी के अध्यक्ष भेरुराम जाट और सचिव राजेन्द्र पारीक समेत अन्य लोगों ने होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया।


श्रावण झूलन उत्सव आज

सूरत. श्री शक्तिधाम सेवा समिति द्वारा राणी सती दादी के श्रावण झूलन उत्सव के उपलक्ष में शनिवार को मंगलपाठ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सिटीलाइट के राणी सती मंदिर में दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। चूनड़ी वेष में दादीजी की सखियां राणी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगलपाठ करेंगी। दादी के दरबार को अलौकिक रूप से सजाया जाएगा।



चौरसिया समाज का महा अधिवेशन कल


सूरत. गुजरात चौरसिया समाज, सूरत की ओर से खटोदरा जीआइडीसी के एसएमसी कम्युनिटी हॉल में रविवार को नागपंचमी उत्सव के साथ महा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष उमेश चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरु होगा। इसमें सूरत के अलावा अहमदाबाद, वड़ोदरा, बारडोली, व्यारा, कीम, सायण, सिलवासा और वापी के समाज बंधु शामिल होंगे। महामंत्री मनोज चौरसिया, सदस्य जनार्दन चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, मुकेश चौरसिया, रंगलाल चौरसिया, अजीत चौरसिया, देवेन्द्र चौरसिया समेत अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।


बाढ़ पीडि़तों की मदद की अपील


सूरत. केरल समाज की ओर से केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए अपील की गई है। मदद करने के इच्छुक रविवार को 10 बजे से दो बजे के बीच एसएमसी कम्युनिटी हॉल, रुस्तमपुरा में भोजन सामग्री, कपड़े, नकद या चेक दे सकते हैं।