27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील फोटो बनाकर किशोरी के साथ पांच दोस्तों ने किया बलात्कार

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई थी, पांच महीने तक ब्लैकमेल किया

2 min read
Google source verification
file photo

अश्लील फोटो बनाकर किशोरी के साथ पांच दोस्तों ने किया बलात्कार

सूरत.

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई पंद्रह वर्षीय किशोरी के साथ पांच जनों ने बलात्कार किया। वह किशोरी के अश्लील फोटो बना कर पांच महीने से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। शुक्रवार को किशोरी ने उधना थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने तीन जनों को नामजद कर उन्हें राउंड अप किया है तथा बाकी दो जनों की खोज शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोरी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। वह आठ महीने पहले राजस्थान गई थी। वहां उसकी सहेली ने सोशल मीडिया पर उसकी आइडी बनाई थी। उसे बिट्टू उर्फ अमन की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जो उसने एक्सेप्ट कर ली। दोनों के बीच चैटिंग और फोन पर बातचीत हुई। बिट्टू उधना क्षेत्र में रहता था। दोनों के बीच मुलाकातें भी होने लगीं। मार्च में बिट्टू ने सोशल मीडिया पर अपलोड उसके फोटो को मॉर्फ कर अश्लील फोटो तैयार किए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। वह उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। ऐसा नहीं करने पर इसने उसके अश्लील फोटो वायरल करने और उसके पिता को भेजने की धमकी दी। उसने मोटर साइकिल पर उसे अलग अलग स्थानों पर ले जाकर दो-तीन बार बलात्कार किया। बिट्टू के बाद उसके मित्रों अजय उर्फ अज्जू, साहिल और दो अन्य भी इसी तरह उसे ब्लैकमेल करने लगे। वह भी फोन कर उसे घर से बाहर बुलाते और मोटर साइकिल पर किसी परिचित के कार्यालय या कमरे समेत अलग-अलग जगह ले जाते तथा बलात्कार करने के बाद वापस छोड़ जाते थे।

यह सिलसिला पांच महीने तक जारी रहा। गुुरुवार को किशोरी के किसी परिचित ने उसे मोटर साइकिल पर जाते हुए देख लिया। उसने इस बारे में किशोरी के पिता को खबर कर दी। पिता ने पूछताछ की तो किशोरी ने आपबीती बताई। शुक्रवार को किशोरी पिता के साथ थाने पहुंची। उसने बिट्टू और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि किशोरी से सिर्फ तीन आरोपितों के बारे में जानकारी मिली है। उन्हें राउंड अप कर पूछताछ की जा रही है।