16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधना-जयनगर एक्सप्रेस में सूरत से चढ़ गए यात्री

उधना स्टेशन पर सैकड़ों यात्री नहीं चढ़ पाए ट्रेन में प्लेटफार्म पर इंतजार में बैठे रहे घंटों

3 min read
Google source verification
surat photo


सूरत.

उधना रेलवे स्टेशन से पानी भरने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह पहुंची उधना-जयनगर एक्सप्रेस में यार्ड से ही यात्री चढ़ गए। इसके चलते उधना स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए। सूरत से रवाना हुई ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में भी काफी भीड़ होने के कारण यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सके। उधना-जयनगर एक्सप्रेस के सूरत यार्ड से ही ठसाठस हो जाने की शिकायत यात्रियों ने की है।

उधना-जयनगर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस उधना स्टेशन से प्रत्येक रविवार को सुबह ८.५० बजे रवाना होती है। रविवार सुबह ट्रेन पानी भरने के लिए ६ बजे सूरत यार्ड में पहुंची। इसी दौरान सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर बैठे यात्रियों को भनक लग गई कि एक ट्रेन यार्ड में खड़ी है जो जयनगर तक जाएगी। बड़ी संख्या में प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री यार्ड में ही इस ट्रेन के अलग-अलग डिब्बों में जाकर बैठ गए। इसके बाद यह ट्रेन ७.५० बजे सूरत स्टेशन से उधना स्टेशन जाने के लिए रवाना हुई। ट्रेन सीधे जाकर प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी हो गई। इस ट्रेन में पहले से यात्री बैठे थे। वहीं उधना स्टेशन पर इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री ट्रेन में सीट पाने के लिए घुसने लगे, लेकिन कई यात्री भीड़ होने के चलते चढ़ ही नहीं सके। ट्रेन निर्धारित समय ८.५० बजे रवाना हुई, लेकिन यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी। एक से अधिक बार चेन पुलिंग होने के कारण उधना स्टेशन से ट्रेन बीस मिनट देरी से ९.१० बजे रवाना हो पाई। भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं सके यात्रियों के पास इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उधना रेलवे स्टेशन पर रविवार को दिनभर यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म संख्या एक, दो-तीन और फुट ओवरब्रिज पर देखने को मिली। जिसको जहां जगह मिली, उसने छांव देखकर दोपहर का समय बिताया। प्लेटफार्म दिनभर यात्रियों से खचाखच भरा रहने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को भी भीड़भाड़ से गुजरना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चेन पुलिंग के कारण ट्रेन बीस मिनट देरी से गई है।

उधना में नहीं पानी भरने की सुविधा
उधना-जयनगर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है। नई शुरू की गई सभी अंत्योदय एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए गए हैं। उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस का प्राइमरी मेंटीनेन्स भी जयनगर में ही किया जाता है। जयनगर-उधना अंत्योदय एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर खत्म होने के बाद जब यहां से रवाना होती है तो इस ट्रेन को सिर्फ पानी भरने के लिए उधना से सूरत भेजा जाता है। उधना स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन सूरत से ही भरी हुई मिलती है,जिसके कई यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाते हैं। उधना स्टेशन को टर्मिनस बनाने की बात करने वाले रेलवे अधिकारियों को भी इसकी सुध तक नहीं है।

रात डेढ़ बजे से शुरू की टिकट बिक्री
ग्रीष्मावकाश के चलते एक सप्ताह पहले से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। साप्ताहिक ट्रेन उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस रविवार को रवाना होती है। इसके चलते यात्रियों की भीड़ शनिवार शाम से ही स्टेशन पर जमा होने लगी थी। कई यात्री टिकट खरीदने काउंटर पर पहुंचे तो बारह बजे के बाद टिकट देने की जानकारी दी गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस के लिए रात डेढ़ बजे से टिकट की बिक्री शुरू की गई। सुबह छह बजे तक तीन खिड़की से प्रति काउंटर तीन लाख रुपए की बिक्री हुई थी।

ताप्ती गंगा के कारण हुई अंत्योदय को देरी
सूरत रेलवे स्टेशन से रविवार को रवाना हुई सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में लगा एक तृतीय एसी का डिब्बा तकनीकी खामी के चलते सीक कर गया। उधना स्टेशन में थर्ड एसी का एक कोच होने के कारण उसे वहां से मंगवाया गया। इसके लिए उधना से डीजल इंजन उस एसी कोच को लेकर सूरत पहुंचा और बाद में उधना लौटने के बाद अंत्योदय एक्सप्रेस को पानी भरने के लिए दोबारा सूरत लेकर गया। इसी दौरान सूरत में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे कई यात्री यार्ड में ही ट्रेन में जाकर बैठ गए। रेलवे सुरक्षा बल ने कोच के लॉक होने की बात कही है। लेकिन इस ट्रेन के एक ट्रिप में सबसे अधिक दरवाजे के लॉक तोडऩे, नल निकाले जाने समेत दूसरी कई शिकायत सबसे अधिक आती हैं।

भीड़ के कारण बढ़ी हैं शिकायतें
ग्रीष्मावकाश के चलते प्लेटफार्म पर काफी भीड़ हो रही है। यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे के द्वारा अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल के जवान नियुक्त किए गए हैं। रविवार को ही एएससी से सुरक्षा के लिए और स्टाफ बुकिंग ऑफिस के नजदीक तैनात करने के लिए कहा है। सूरत में उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस देरी से आई थी, लेकिन सूरत में यात्रियों के बैठने की जानकारी नहीं है। भीड़ अधिक है और इन दिनों शिकायतें काफी बढ़ी हैं।
सी. आर. गरूड़ा, स्टेशन डायरेक्टर, सूरत