
POLICE IN ACTION : बूटलेगरों व समाज कंटकों पर नकेल डाल रही है पीसीबी
सूरत. अपराधिक प्रवृति के लोगों व हिस्ट्रीशीटरों पर क्राइम ब्रांच की पीसीबी पुलिस ने द्वारा नकेल डालने की कवायद जारी है। इसी क्रम में पीसीबी ने पांच जनों को गिरफ्तार कर राज्य की अलग-अलग जेलों में भेजा है।
पीसीबी प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय भाटिया ने बताया कि गुरुवार को सचिन सूडा आवास निवासी राहुल चौहाण को अहमदाबाद जेल, सचिन साईंनाथ सुड़ा आवास निवासी गोपाल राठौड़ को नडियाद जेल, अमरोली हलपति वास निवासी सैफ राइन को अहमदाबाद जेल भेजा गया है।
ये तीन अपराधिक प्रकृति के हैं तथा लोगों मामूली बात पर लोगों से विवाद करने और उन पर हमला करने के मामलों में लिप्त रहे हैं। समाज के लिए खतरा बन सकते हैं। इसी तरह कतारगाम नक्षत्र अपार्टमेंट निवासी मुकेश सरकार को वडोदरा जेल व रुद्रपुरा सीमा स्टूडियो निवासी सुनील भीमपोरिया को नडियाड जेल भेजा गया है। ये दोनों लिस्टेड बूटलगेर हैं। इनके खिलाफ शराब की अवैध तस्करी और बिक्री के कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
संदिग्ध स्थानों पर नजर :
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों पर जांच कर कार्रवाई का सिलसिला भी जारी है। टी स्टॉल व सार्वजनिक इमारतों की छतें, बूटलेगरों के ठिकानों से लेकर सभी स्थानों पर पुलिस द्वारा नियमित जांच की जा रही है। निषेधाज्ञा भंग, जीपीएक्ट, सीआरपीसी, प्रोहिबिशन, जुआ आदि ठिकानों पर बुधवार को भी जांच कार्रवाई कर सैकड़ों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यहां की जांच कार्रवाई :
जगह - संख्या
टी स्टॉल - 63
स्पा/पार्लर - 49
कपल बॉक्स - 36
स्मोक जोन - 19
पान केबिन - 263
वाहन तलाशी - 2868
----------------------
31 किलोग्राम देशी घी में शिव परिवार
सूरत. महाशिव रात्रि को गिनती के दिन रह गए है ऐसे में शहर के विभिन्न शिवालयों में तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है। भरथाणा के एक शिवालय में देशी से भगवान शिव या शिव परिवार को कलात्मक ढंग से उकेरेने की कला जिसे घी का कमल कहा जाता है, बनाई गई। इसमें 31 किलोग्राम देशी घी से दस जनों ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद शिव परिवार की यह कलात्मक प्रतिकृति तैयार की।
------------------------
Published on:
25 Feb 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
