20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर जमा दूषित पानी से लोग परेशान

समस्या: चलथाण गांव के पास मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के सर्विस रोड पर लंबे समय से गटर लाइन से दूषित पानी का रिसाव

2 min read
Google source verification
surat photo

सडक़ पर जमा दूषित पानी से लोग परेशान

बारडोली.

पलसाना तहसील के चलथाण गांव से गुजरते मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 के सर्विस रोड पर पिछले एक साल से गटरलाइन से दूषित पानी का रिसाव हो रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी हाइवे अथॉरिटी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।


चलथाण तीन रास्ता के पास सर्विस रोड पर हाइवे की गटर लाइन बनी हुई है। गटर लाइन से कई सोसायटियों का भी दूषित पानी का निकासी होता है। पिछले एक साल से हाइवे अथॉरिटी की ओर से मरम्मत नहीं किए जाने से गटर लाइन से दूषित पानी का निकासी हो रहा है। जिससे लोगों को सडक़ से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

इस समस्या को लेकर लोगों ने क्षेत्रीय सांसद और विधायक एवं केबिनेट मंत्री ईश्वर परमार से कई बार शिकायत कीष इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पिछले दिनों सुमुल डेयरी के एक कार्यक्रम में चलथाण में मुख्यमंत्री का आगमन होने से पूर्व गटर लाइन का लीकेज कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में वापस दूषित पानी का रिसाव होने से सडक़ पर गंदगी फैल गई है।


गोवा घुमने गए यात्रियों को खाई में फेंकने की धमकी, बारडोली थाने में की ट्रावेल्स संचालकों के खिलाफ शिकायत

बारडोली. बारडोली से गोवा घुमने गए यात्रियों को ट्रावेल्स संचालकों की ओर से तय अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बारे में शिकायत करने पहुंचे यात्रियों को ट्रावेल्स संचालक ने खाई में फेंकने की धमकी दी। इस मामले में यात्रियों ने गुरुवार रात को बारडोली थाने में बस संचालकों के खिलाफ लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बारडोली से 8 नवंबर को शिवम ट्रावेल्स की ओर से यात्रियों को गोवा घुमाने का आयोजन किया गया था। इसमें बारडोली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से यात्री शिवम ट्रावेल्स की बस मे रवाना हुए। प्रवास के दौरान यात्रियों को जो होटल और सुविधा देने की बात कहीं गई थी ऐसी होटल और सुविधा नहीं मिलने से लोगों में नाराज हो गए।

इस बारे में आयोजकों से शिकायत की तो साथ में आया एक आयोजक यात्री को छोड़ कर भाग गया। जब बस ड्राइवर से शिकायत की तो उसने यात्रियों को खाई मे फेंकने की धमकी दी। जैसे-तैसे वापस बारडोली पहुंचे यात्रियों ने गुरुवार रात को बारडोली थाने में बस संचालकों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।