
इस्कॉन मंदिर प्रबंधन के सदस्यों की ओर से रथ के पहिए, गुम्बद, मंच आदि की मरम्मत की जा रही है।

हजारों श्रद्धालु 14 जुलाई को भगवान के रथ की रास हाथों में थामकर रथयात्रा में शामिल होंगे।

इस सिलसिले में जहांगीरपुरा के इस्कॉन मंदिर में रथयात्रा की तैयारियां होने लगी हैं।

ऐसी ही तैयारियां महिधरपुरा के मोटा गोडिया गोपाल मंदिर, अमरोली के लंकाविजय हनुमान मंदिर, कनकपुर-कनसाड और पांडेसरा के भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में शुरू होंगी।