
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पिछा करके गांजा तस्कर को धरदबोचा
बारडोली.
ओलपाड तहसील के कुडसद कारेली रोड पर ग्रामीणों ने छापेमारी कर गांजा की तस्करी कर रहे तीन जनों को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद एक मकान में छिपाया गया 2.80 लाख रुपए का गांजा बरामद किया।
जानकारी के अनुसार सूरत जिला की ओलपाड तहसील के कुडसद-कारेली रोड पर पिछले कुछ समय से अज्ञात वाहनों की आवाजाही के साथ संदिग्ध प्रवृत्ति होने की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर ग्रामीणों ने खेत में काम कर रहे मजदूरों को संदिग्ध वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने को कहा था। बुधवार सुबह कुडसद कारेली रोड पर एक संदिग्ध कार और रिक्शा आया और कार से कुछ सामान रिक्शा में भरा जाने लगा। मजदूरों की इसकी सूचना दी तो ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और तीन जनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ओलपाड तहसील के सायण और मूल रूप से उड़ीसा के गंजाम जिला निवासी प्रमोदकुमार मंगुलकुमार बिसवाल, गंगा नारायण परिडा (27) और पलसाणा तहसील के जोलवा एवं मूल उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी रिक्शा चालक दुर्गा प्रसाद रमाकांत की निशानदेही पर कुडसद गांव स्थित वैभव रो-हाउस में एक मकान में छापेमारी की। पुलिस ने यहां से करीब छह किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत २.८० लाख रुपए बताई गई। आरोपियों ने बताया कि इसकी सप्लाई सूरत शहर-जिले में करते थे। पकड़ा गया जत्था कीम हाइवे से जगदीश लेता और उसे अंकलेश्वर के इमरान को दिया जाना था।
Published on:
18 Sept 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
