22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे बंद करवाने गई अठवा पुलिस पर हमला

- शातिर सज्जु कोठारी समेत ५० के खिलाफ मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
file

डीजे बंद करवाने गई अठवा पुलिस पर हमला

सूरत. नानपुरा क्षेत्र में शुक्रवार मध्यरात्रि बाद डीजे बंद करवाने गई अठवालाइन्स पुलिस पर एक शातिर समेत कुछ लोगो द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के संंबंध में पुलिस ने पचास जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार मध्यरात्रि बाद करीब डेढ़ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को नानपुरा जमरुख गली में अवैध रूप से डीजे बजाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर अठवालाइन्स थाना पुलिस रात्रि गश्ती दल डीजे बंद करवाने के लिए मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने डीजे बंद करवाने का प्रयास किया तो स्थानीय सज्जु उर्फ साजिद कोठारी व अकरम अंसारी समेत अन्य करीब ५० लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने पुलिस उप निरीक्षक एमवी राठौड़, कांस्टेबल रिंकु व विपीन के साथ धक्का मुक्की की।

उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को खबर की। कुछ ही देर में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर सज्जु व अकरम समेत अन्य लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया तथा आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ लोगो को हिरासत में लिया है।

वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है कि शादी होने के कारण डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने आते ही सीधे वहां मौजूद लोगो पर लाठीवार शुरू कर दिया। कई लोगो को डंडे से पीटा।

शमशान में मिली शराब, बूटलेगर फरार

सूरत. सचिन पुलिस ने गोजा गांव के शमशान से ३.८२ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद कर एक जनें को वांछित घोषित किया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहीनी गांव निवासी ईश्वर वांसफोडिया गोजा गांव के शमशान के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को वहां छापा मारा। पुलिस को वहां ईश्वर तो नहीं मिला लेकिन वहां छिपा कर रखी गई। बीयर व शराब की ६ हजार ४८ बोतलें बरामद हुई।