
सिलवासा. सिलवासा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भारत सरकार ने 1000 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। प्रशासन ने भी स्मार्ट सिटी की दिशा में कार्य करना आरम्भ कर दिया है। शहर में सड़क, गटरों के किनारे अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। शहर में सड़क, गटर, सीवरेज लाइन, विद्युतीकरण, आवास और पेयजल, सफाई प्रबंध, बाजारों की व्यवस्था, जल निकास का पुनरुद्वार, साइकिल ट्रैक्स, फुटपाथ, स्मार्ट स्कूल व कक्षाएं, कौशल विकास केन्द्र, स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन, स्लम सोसायटियों का विकास जैसे कार्यो को प्रमुखता से लिया गया है। स्मार्ट सिटी से अगले पांच वर्ष में शहर का नक्शा बदल जाएगा।
कलक्टर ने स्मार्ट सिटी की दिशा में कामकाज शुरू करने के निर्देश दिए
कलक्टर कण्णन गोपीनाथन ने स्मार्ट सिटी की दिशा में कामकाज शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नगरपालिका सड़क, डिवाइडर और पेड़ पौधों की सजावट में लगी है। सड़कों के किनारे गटर निर्माण को प्रमुखता से लिया गया है। सभी वार्डो में जीएसएल ने गैस लाइनें बिछा दी है। जल निकास के नए गटर बन रहे हैं। सरकारी खाली जगह में बाग-बगीचे बनाकर सौन्दर्य को बढ़ावा दिया जाएगा।
ब्रांड एम्बेसडर बने शौकत मिठानी
दमण में ब्लड की पूर्ति के लिए कार्यरत गैर सरकारी संस्था एक लम्हा जिन्दगी के नाम फाउंडेशन
दमण. उत्तर भारतीयों के सामाजिक संगठन एक लम्हा जिन्दगी के नाम फाउंडेशन का ब्रांड एम्बेसडर शौकत मिठानी को बनाया गया है। फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सुवंत विक्रम राव, फील्ड को-ऑर्डिनटोर शिवकुमार सिंह, कुमार वेदप्रकाश (कोषाध्यक्ष), विनय महतो (सचिव) एवं अन्य ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से शौकत मिठानी को दमण-दीव के लिए अपना नया ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। दमण में ब्लड की पूर्ति के लिए कार्यरत गैर सरकारी संस्था एक लम्हा जिन्दगी के नाम फाउंडेशन ने अपने पंजीकृत रक्तदाताओं के प्रयासों से कई लोगों की जिन्दगी बचाई है। कुछ महीने पहले ही नई ब्रांच की शुरुआत खरीवाड़ स्थित तिरुपति अप्पार्टमेंट में की गई है।
Published on:
06 May 2018 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
