7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खातगांव और चिंचपाड़ा के बीच रेल फै्रक्चर, बड़ा हादसा टला

ताप्ती लाइन पर उधना-नंदूरबार स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह रेल फै्रक्चर होने से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रेक दो हिस्से में टूट गया था। मालगाड़ी के चाल

2 min read
Google source verification
Rail factory between Khatgaon and Chinchpada, bigger accident

Rail factory between Khatgaon and Chinchpada, bigger accident

सूरत।ताप्ती लाइन पर उधना-नंदूरबार स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह रेल फै्रक्चर होने से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रेक दो हिस्से में टूट गया था। मालगाड़ी के चालक ने वहां से गुजरते समय झटका महसूस किया। उसने चिंचपाडा स्टेशन मास्टर को फै्रक्चर की जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अंजनगांव (एएनजी)-बछरवा (बीसीएन) एमटी मालगाड़ी खांतगांव और चिंचपाडा स्टेशन के बीच अप लाइन से गुजर रही थी। चालक दीपक परमार ने गाड़ी को झटका लगने जैसा महसूस हुआ। उसने तुरंत इसकी जानकारी चिंचपाड़ा स्टेशन के एसएम को दी। स्टेशन मास्टर ने रेलवे ट्रेक को दुरुस्त करने के लिए खांडबारा इंजीनियरिंग को बुलाया। नंदूरबार रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर पहुंच गए। बाद में ट्रेक की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। ट्रेनों का परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

खांडबारा स्टेशन से आए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी ने करीब ७.१५ बजे ट्रेक को दुरुस्त कर दिया। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने ट्रेक की सुरक्षा की जांच की और ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया।

देर से सूरत पहुंचीं गाडिय़ां

इस घटना से दो ट्रेन आधा से डेढ़ घंटे देर से सूरत पहुंची। ५९०७५ भुसावल-सूरत पैसेंजर एक घंटा पन्द्रह मिनट और १२८३४ हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीस मिनट देरी से पहुंची। रेल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में आपराधिक हाथ की आशंका नहीं है। मालगाड़ी गुजरने से पहले और बाद में ट्रेक से पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही होनी थी। समय रहते मालगाड़ी चालक ने घटना की सूचना चिंचपाडा स्टेशन मास्टर को नहीं दी होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

आरओ प्लांट, बिल्डर पर रिकवरी सर्वे

आयकर विभाग ने मार्च के अंत के पहले टार्गेट हासिल करने के लिए रिकवरी सर्वे की कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को विभाग ने दो स्थानों पर कार्रवाई कर बड़ी रकम वसूल की।


विभाग की एक टीम ने बारडोली में आरओ प्लांट संचालक के यहां जांच की। इससे विभाग को लगभग 3.95 करोड़ रुपए वसूल करने थे। अधिकारी उसका बैंक अकाउंट अटैच करने गए। वहां एक शख्स उसके खाते में 22 लाख रुपए जमा करने आया था। विभाग ने वह चेक ले लिया। इसके अलावा महिधरपुरा में एक बिल्डर से 7.50 करोड़ रुपए वसूल करने थे। विभाग ने इसका दिल्ली का बैंक अकाउंट सीज कर 1.88 करोड़ रुपए वसूल किए।