22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात से ट्रांसपोर्ट उद्योग में करोड़ों का कारोबार प्रभावित

ट्रांसपोर्ट उद्योग को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jul 14, 2018

patrika

बरसात से ट्रांसपोर्ट उद्योग में करोड़ों का कारोबार प्रभावित

वापी. बरसात से कई शहरों में उत्पन्न बाढ़ के हालात के कारण यातायात व्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है। इसके चलते ट्रांसपोर्ट उद्योग को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

विभिन्न शहरों में जलभराव की समस्या को देखते हुए माल भरकर जाने वाली गाडिय़ों में कमी आई है तो वापी, उमरगाम, सरीगाम, दमण, सिलवासा की औद्योगिक इकाइयों में बरसात को देखते हुए माल डिस्पैच में भी कमी आई है।

करीब एक सप्ताह से दक्षिण गुजरात के अलावा मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई विस्तारों में भारी बरसात से जलभराव की समस्या सामने आई है। जिसका सीधा असर ट्रांसपोर्ट उद्योग पर पड़ा है। वापी इंडस्ट्री एसोसिएशन से जुड़े सदस्य के अनुसार मुंबई समेत दक्षिण गुजरात में भारी बरसात से वाहन व्यवहार बंद हो गया जिससे औद्योगिक इकाइयोंमे तैयार होने वाले माल तथा आयात होने वाले अन्य माल सामान का परिवहन ठप हुआ है। उमरगाम विस्तार मे भी बरसात के कारम कई कंपनियों में पानी घुसने से कई तरह की दिक्कतों से औद्योगिक एकमों में कारोबार प्रभावित हुआ है।

हजारों ट्रकों का आवागमन

वापी से सटे औद्योगिक इकाइयों के कारण ट्रांसपोर्ट उद्योग का कारोबार अधिक है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख भरत ठक्कर के अनुसार रोजना करीब छह हजार से ज्यादा ट्रकों का आवागमन होता है। रोजाना करोडों का माल सामान आयात निर्यात यहां से होता है। दक्षिण में कर्नाटक, गोवा, तमिनाडु, केरल तक यहां से मुंबई होते हुए गाडिय़ां जाती है। जबकि सूरत, अहमदाबाद, राजकोट से भी माल का आता है। लेकिन मुंबई और सूरत की ओर भारी बरसात से यह उद्योग प्रभावित है तथा कामकाज रोजाना करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

तेजी की उम्मीद नहीं हुई पूरी

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख अरविंद शाह ने बताया कि बरसात से ट्रांसपोर्ट को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से घोषित हडताल को देखते तेजी की उम्मीद थी। हड़ताल से पहले ज्यादा से ज्यादा माल कंपनियों से गंतव्य तक पहुंचाने को लेकर बुकिंग की तैयारी कर बैठे ट्रांसपोर्टरों को बरसात ने निराश कर दिया है।