15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़े खस्ताहाल, वाहन चालक परेशान

गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

2 min read
Google source verification
surat photo

सडक़े खस्ताहाल, वाहन चालक परेशान

बारडोली.

जिले में पिछले दो दिन हो रही बारिश के कारण सडक़े जर्जर हो चुकी है। खास कर बारडोली के धूलिया चौराहा पर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में 8 से अधिक वाहन चालक इस जर्जर मार्ग पर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। उधर, महुवा-बारडोली मार्ग पर भी गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है। उधर, तहसील के कड़ोद गांव में भी सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगिरों को काफी परेशानी हो रही है।

टैम्पो पलटने से युवक की मौत
बारडोली. मांगरोल तहसील के पीपोदरा गांव के पास गैस सिलेण्डर भरा थ्री व्हील टैम्पो पलटने से युवक की मौत हो गई। सूरत शहर के कापोदरा तथा मूल उत्तरप्रदेश निवासी अनुराग अशोकसिंह राठौड अपने मामा संदीपसिंह उर्फ शिव कारणसिंह परिहार के साथ थ्री व्हील टैम्पो से गैस सिलेण्डर डिलीवरी देने के लिए गया था। सिलेण्डर डिलीवर कर पीपोदार नहर के रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक मार्ग में श्वान आ जाने से टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैम्पो चालक संदीप सिंह के भांजे अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई। कोसंबा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

युवक युवतियों का सम्मान समारोह का आयोजन
बारडोली. बारडोली शहर और तालुका ब्रह्म समाज की ओर से बारडोली के सीनियर सिटीजन हॉल में गुरुवार को सम्मान समारोह को आयोजन किया गया। इस अवसर पर एवरेस्ट फतह करने वाले मेहुल जोशी सहित विभिन्न क्षेत्रों श्रेष्ठ कार्य करने वाले समाज के युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे ं ब्रह्म समाज लोग उपस्थित थे। एवरेस्ट फतह करने वाले समाज के पहले युवा मेहुल जोशी, साहस से भरे विभिन्न रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले सागर ठाकर, आर.जे. देवांग रावल, रिपोर्टर जिग्नेश महेता सहित समाज के अन्य लोगों को सम्मान किया गया।