7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Surat/ सरोली-ओलपाड रेलवे ओवरब्रिज का रविवार को लोकार्पण

दो महीने से ब्रिज के उद्घाटन की जनता देख रही थी राह, मुख्यमंत्री के हाथों वर्चुअली 130 करोड़ के विभिन्न प्रकल्पों का भी होगा शिलान्यास

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ सरोली-ओलपाड रेलवे ओवरब्रिज का रविवार को लोकार्पण

Surat/ सरोली-ओलपाड रेलवे ओवरब्रिज का रविवार को लोकार्पण

सूरत. मनपा ने 32 करोड़ रुपए की लागत से सारोली-ओलपाड़ को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया है। रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही मनपा के 11 करोड़ रुपए के प्रस्तावित प्रकल्पों का शिलान्यास और 38 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित चार प्रकल्पों का उद्घाटन भी करेंगे।

रोजगार और अन्य कामकाज के लिए बड़ी संख्या में लोग ओलपाड़ से सूरत आते हैं। इससे आए दिन यहां जाम की स्थिति रहती है। लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए मनपा ने सारोली और ओलपाड़ को जोड़ते रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया है। ब्रिज दो महीने से बनकर तैयार है और लोकार्पण की बाट जोह रहा है। लोगों ने खुद ही ब्रिज का लोकार्पण करने की चेतावनी दी तो मनपा प्रशासन हरकत में आया। अब रविवार को इसका लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री वर्चुअली ब्रिज के साथ ही मनपा के डभोली में निर्मित दमकल स्टेशन और स्टाफ क्वार्टर्स, भटार में आंगणबाड़ी और स्मीमेर अस्पताल में लैब का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 130 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले 11 प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन करेंगे। इनमें कतारगाम में ऑडिटोरियम, उधना चीकूवाड़ी में पानी की टंकियां, डिंडोली में वाचनालय तथा जोन ओफिस, वार्ड ऑफिस और मनपा की अन्य इमारतों में सोलर पैनल इंस्टोलेशन आदि प्रमुख प्रोजेक्ट शामिल हैं।