
सत्य कुमार मुम्बई रेल मंडल के नए प्रबंधक
सूरत.
रेल मंत्रालय ने 2० डिवीजन के डीआरएम की बदली के आदेश जारी किए हैं। मुम्बई रेल मंडल प्रबंधक सुनील कुमार की बदली पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन तथा रेलवे बोर्ड में कार्यरत आइआरटीएस बैच के अधिकारी जी.वी.एल. सत्यकुमार को मुम्बई रेल मंडल का डीआरएम नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 नवम्बर को रेलवे बोर्ड के ज्वॉइंट सेक्रेटरी एस.के. अग्रवाल ने देशभर के 2० रेल मंडलों के रेल प्रबंधकों (डीआरएम) की बदली के आदेश जारी किए। मुम्बई रेल मंडल प्रबंधक सुनील कुमार की बदली पूर्व-मध्य रेलवे में दानापुर मंडल के डीआरएम के तौर पर की गई है। वहीं रेलवे बोर्ड में कार्यरत जी.वी.एल. सत्यकुमार को मुम्बई रेल मंडल प्रबंधक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा रतलाम डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक आर.एन. सनकेर के स्थान पर नए विनीत गुप्ता को नियुक्त किया गया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे में एक, दक्षिण-पश्चिम रेलवे में एक, उत्तर-पूर्व रेलवे में एक, उत्तर रेलवे में एक, उत्तर-पश्चिम रेलवे में दो, पश्चिम-मध्य रेलवे में दो, पूर्व-मध्य रेलवे में एक, मध्य रेलवे में चार, पूर्व रेलवे में दो और कोस्ट रेलवे में एक डीआरएम की बदली की गई है।
Published on:
20 Nov 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
