
सूरत. मनपा प्रशासन ने शहर के वेस्ट जोन में दो नए शेल्टर होम की कवायद शुरू की है। ८.२२ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दोनों शेल्टर होम की डीपीआर को एनयूएलएम ने हरी झंडी दे दी है। शेल्टर होम के अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होने की तैयारी है, जबकि वराछा जोन में इस पर काम शुरू हो चुका है।
शहर में जगह-जगह शेल्टर होम की योजना पूरी तरह केंद्र और राज्य सरकार से वित्त पोषित है। मनपा प्रशासन नोडल एजेंसी की तरह इन पर काम कर रहा है। इनके निर्माण और पांच साल तक के ऑपरेशन तथा मेंटिनेंस पर 60 फीसदी रकम केंद्र सरकार और शेष 40 फीसदी भार राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत मनपा प्रशासन ने कतारगाम जोन, लिंबायत जोन, वराछा जोन, अठवा जोन और वेस्ट जोन में कवायद शुरू की है। इनमें वराछा जोन में प्रस्तावित शेल्टर होम के निर्माण का काम शुरू हो चुका है, जबकि अन्य जगहों पर काम शुरू करने की तैयारी है। लिंबायत जोन में अलथाण समेत दो के साथ ही कतारगाम और अठवा जोन में शेल्टर होम के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं और अब काम शुरू होने का इंतजार है। उधर, वेस्ट जोन में प्रस्तावित दो नए शेल्टर होम के लिए मनपा ने डीपीआर का काम भी पूरा कर लिया है। 8.22 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को एनयूएलएम ने भी मंजूरी दे दी है।
पाल-उमरा ब्रिज फिर एजेंडे पर
पिछले कई दिनों से चर्चित पाल-उमरा ब्रिज से जुड़े प्रस्ताव को एक बार फिर स्थाई समिति के एजेंडे पर लिया गया है। पाल-उमरा ब्रिज का मामला मनपा प्रशासन के लिए गले की हड्डी बन चुका है। एसवीएनआईटी के समीप उमरा गांव और पाल को जोड़ता पाल-उमरा ब्रिज मनपा प्रशासन के लिए बरसों से सिरदर्द बना हुआ है। रास्ते में अड़चन बन रहे उमरा के छह बंगलों की वजह से ब्रिज का काम आगे नहीं बढ़ रहा है। बीते कई टर्म से मनपा प्रशासन इसके प्रस्ताव को स्थाई समिति के एजेंडे पर रख रहा है। समिति इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं कर पाई और हर बार इसे लंबित रखा जाता रहा। इस बार की सामान्य सभा मौजूदा पदाधिकारियों की अंतिम बैठक है। माना जा रहा है कि माह के अंत में होने वाली सामान्य सभा में विपक्ष इस मामले पर सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लेगा। इससे बचने के लिए एक बार फिर पाल-उमरा के प्रस्ताव को एजेंडे पर लिया गया है।
धरने से पहले प्रशासन जागा
लिंबायत जोन में उमरवाडा हेल्थ सेंटर के पीछे ड्रेनेज के लिए खोदा गया खड्डा पिछले 15 दिन से खुला पड़ा है। कांग्रेस पार्षद असलम साइकिलवाला ने सोमवार दोपहर तक इसे बंद नहीं करने पर प्रतीक धरने की चेतावनी दी थी। समय सीमा पूरी होने से पहले ही मनपा टीम सुबह दस बजे मौके पर पहुंच गई और खड्डा भरने का काम शुरू कर दिया।

Published on:
29 May 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
