
SHYAM MAHOTSAV: हम बाबा के दीवाने, गाए श्याम के तराने...
सूरत. बाबा श्याम के भजनों की सरिता रविवार को सुबह से देर रात तक श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में श्रीश्याम अखाड़ा अमृत महोत्सव के दौरान बहती रही। महोत्सव में देशभर से सूरत आए 41 से ज्यादा भजन गायकों ने बाबा श्याम की भक्ति से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुति दी और सैकड़ों श्रद्धालु श्याम रससागर में गोते लगाते रहे।
श्रीश्याम अखाड़ा अमृत महोत्सव के आयोजक श्रीश्याम सरकार परिवार ट्रस्ट ने जानकारी में बताया कि बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम के समान श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में ट्रस्ट की ओर से दूसरे श्रीश्याम अखाड़ा अमृत महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। महोत्सव की शुरुआत सुबह श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन से की गई। सुबह सवा आठ बजे से आयोजित महोत्सव के दौरान देश के कई नामी-गिरामी भजन गायक सुबह से देर रात तक भजनों की लगातार प्रस्तुति देते रहे। इस दौरान लखदातार हॉल में भजनों की सरिता सुबह से देर रात तक लगातार बहती रही और बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम रससागर में झूम-झूमकर गोते लगाते रहे। ट्रस्ट ने बताया कि श्रीश्याम अखाड़ा अमृत महोत्सव के दौरान आकर्षण के रूप में कोलकाता के कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का श्रृंगारित दरबार, एक सौ एक सवामणि का भोग, चांदी के सिक्के, लाटरी बधाई कूपन, पुष्पवर्षा, छप्पनभोग आदि के आयोजन शामिल रहे।
वार्षिकोत्सव पर सजा बाबा का दरबार
श्रीश्याम सेवक परिवार की ओर से दूसरा वार्षिकोत्सव रविवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में मनाया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्रीश्याम ज्योत पाठ की शुरुआत की गई। पाठ वाचिका सुरभि बिरजुका और 501 आसन के साथ श्रद्धालु श्यामप्रेमियों ने श्याम रस में गोते लगाए। श्रीश्याम ज्योत पाठ के दौरान कोलकाता के कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों पर नृत्यनाटिका की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर आयोजक परिवार के पदाधिकारी व सदस्यों ने आमंत्रित मेहमानों का स्वागत भी किया।
Published on:
11 Dec 2022 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
