21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी खामी लोगों पर डालने की कोशिश

बच्चे के गटर में बहने का मामला, मनपा ने अज्ञात के खिलाफ गटर का ढक्कन खोलने की शिकायत दर्ज कराई

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jul 15, 2018

patrika

ग्रीन विला अपार्टमेंट की दीवार ढही

सूरत. नाना वराछा की गिरनार सोसायटी में बच्चे के गटर में बहकर शव तापी में मिलने के मामले में मनपा प्रशासन ने अपनी खामी लोगों पर डालने की कोशिश की है। हादसे के बाद मनपा प्रशासन ने थाने में लोगों पर गटर का ढक्कन खोलने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मनपा के प्री मानसून काम पर पहली बारिश से ही सवाल उठ रहे हैं। पूर्व में कई जगहों पर ऐसी स्थितियां बनीं जब खुली गटर में पशु फंस गए या लोग हादसे का शिकार बने। हादसे गंभीर नहीं थे, इसलिए मनपा प्रशासन की नींद भी नहीं खुली। रविवार को हुई बारिश में ऐसे ही खुले एक गटर में जब गिरनार सोसायटी निवासी हरेश वसावा का बेटा रोहन खेलते-खेलते बह गया तो प्रशासन हरकत में आया। रोहन का शव तापी नदी के रामजी ओवारा तट पर मिला।

घटना के सामने आते ही सोसायटी और नाना वराछा ही नहीं शहरभर में लोगों में मनपा प्रशासन को लेकर रोष सामने आया। लोगों की बढ़ती नाराजगी देख मनपा प्रशासन ने इस हादसे के लिए स्थानीय लोगों की ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है। मनपा अधिकारियों ने स्थानीय लोगों पर गटर का ढक्कन खोलने का आरोप लगाते हुए वराछा थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रशासन ने लोगों से गटर के ढक्कन खोलने से बचने की अपील भी की है। लोगों का आरोप है कि शहरभर में गटर खुले हुए हैं और मनपा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है।

गोड़ादरा में खुले गटर में फंस गई थी गाय

पिछले दिनों गोडादरा में भी ऐसे ही खुले एक गटर में गाय के फंसने का मामला सामने आया था। मनपा टीम से पहले मौके पर पहुंचे लोगों ने गाय को निकालने की कवायद शुरू कर दी थी। उस वक्त भी लोगों ने मनपा के कामकाज पर सवाल उठाए थे।

ग्रीन विला अपार्टमेंट की दीवार ढही

भारी बारिश के कारण वेसू के ग्रीन विला अपार्टमेंट के बेसमेंट की दीवार ढहने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। हादसे में कोई जनहानि नहीं होने से मनपा प्रशासन ने राहत की सांस ली।