
महिला और बच्चे की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा
सूरत. डिंडोली थाना क्षेत्र के सणिया गांव में हत्या के बाद बोरे में बंद कर डाले गए महिला और बालक के शवों की सत्रह दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। साथ ही पुलिस ने दोनों की पहचान बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
डिंडोली थाना प्रभारी वी.एम. मकवाणा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रयास के बाद महिला और बालक से जुड़ी जानकारी सूरत शहर तथा जिले के विभिन्न थानों के साथ स्टेट कंट्र्र्रोल को भी भेजी गई थी, लेकिन कहीं से उनके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली। शिनाख्त के लिए विशेष पैम्पलेेट तैयार करवाए गए हैं।
इनमें महिला और बालक के शवों पर मिली विभिन्न वस्तुओं के फोटोग्राफ्स दिए गए हैं। पांच भाषाओं हिन्दी, गुजराती, मराठी, अंग्रेजी और उडिय़ा में उनसे जुड़ी जानकारी भी प्रकाशित की गई है। महिला की उम्र २५-३० साल, जबकि बालक की ४-६ साल होने की जानकारी दी गई है। महिला के हाथ पर ओम गुदा हुआ है। पैम्पलेट में पुलिस ने इन दोनों की पहचान बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की है। इन पैम्पलेट को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इन्हें विभिन्न राज्यों की पुलिस को भी भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि सणिया गांव के निकट किशोरसिंह गोहिल के खेत के पास छोटी नहर से १९ मई को पुलिस ने एक महिला और बच्चे के प्लास्टिक के बोरे में बंधे हुए शव बरामद किए थे।
शव दस दिन पुराने थे तथा बुरी तरह सड़ चुके थे। दोनों के माता-पुत्र होने तथा कहीं और उनकी हत्या कर शव वहां डाले जाने की आशंका को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल भिजवाए थे।
कपड़े के गोदाम से माल ले उड़े
सूरत. उधना-मगदल्ला रोड पर गजानंद शेरी में एक कपड़े के गोदाम में घुसे चोर सीसीटीवी के डीवीआर और नकदी समेत एक लाख २५ हजार रुपए का माल चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक चोरी गजानंद शेरी के प्लॉट नम्बर ४-५ में शनिवार रात से सोमवार सुबह के बीच किसी समय हुई। चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और काउंटर में रखे एक लाख ४ हजार ५३० रुपए, गाय के दान पात्र में रखे करीब दस हजार रुपए, मंदिर में रखे एक हजार रुपए तथा सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर चुरा कर फरार हो गए। सोमवार दोपहर घोड़दौड़ रोड पर पोद्दार एवेन्यु निवासी पवन अग्रवाल ने खटोदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
Published on:
05 Jun 2018 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
