19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बान्द्रा टर्मिनस से अजमेर और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन

होलीडे स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को देना होगा विशेष किराया

2 min read
Google source verification
surat photo

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से अजमेर , पटना तथा अहमदाबाद से पटना के बीच तीन होली डे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को विशेष किराया देना होगा। तीनों ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से अजमेर, पटना तथा अहमदाबाद से पटना के बीच तीन होली डे स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर विशेष ट्रेन सोमवार, 5 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन रविवार, 4 मार्च को अजमेर से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान और सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा , सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।

दूसरी ट्रेन सं. 09011 बांद्रा टर्मिनस-पटना विशेष ट्रेन मंगलवार, 6 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर ३.25 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह ३ बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09012 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन गुरुवार, 8 मार्च को पटना से रात ११.10 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बे होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी।


तीसरी ट्रेन 09421 अहमदाबाद-पटना विशेष ट्रेन सोमवार, 5 मार्च को अहमदाबाद से तथा वापसी में ट्रेन 09422 पटना-अहमदाबाद विशेष ट्रेन बुधवार, 7 मार्च को पटना से चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को विशेष किराया देना होगा।