9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सचिन जीआइडीसी में बनेगा सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट

राज्य की तमाम जीआइडीसी में सचिन जीआइडीसी में पहली बार 39 करोड़ रुपए से तैयार होगा प्लान्ट

less than 1 minute read
Google source verification
file

सचिन जीआइडीसी में बनेगा सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट

सूरत
पानी की किल्लत का सामना कर रही सचिन जीआइडीसी में आने वाले कुछ समय के बाद पानी की किल्लत कम होने के आसार नजर आ रहे हैं। सचिन जीआइडीसी राज्य की पहली जीआइडीसी बनने जा रही है जिसमें कि सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की व्यवस्था होगी और गंदा पानी ट्रीटमेन्ट कर पुन: उपयोग करने लायक बनाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सचिन जीआइडीसी नोटिफाइड ओथोरिटी को कुछ दिनों पहले ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट शुरू करने का सुझाव दिया था। इस पर अमल करते हुए जीआइडीसी के सदस्यों ने सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की रुपरेखा तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है। इसके अनुसार जीआइडीसी में दो सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के लिए मंजूरी मांगी गई है। हर एक की क्षमता 2 एमएलडी है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई समय से जीआइडीसी में नहर विभाग की ओर से पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण उद्यमियों को टैंकर से पानी मंगाना पड़ रहा है। इस कारण उन्हें अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बनने के बाद समस्या कुछ कम होगी। सचिन जीआइडीसी के उद्यमी महेन्द्र रामोलिया ने बताया कि 39 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार होने वाले सुएज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के लिए रुपरेखा तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है, जो कि मंजूर होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए ग्रान्ट भी राज्य सरकार देगी ऐसी उम्मीद है।