
मढ़ी शुगर मिल ने बेच दी बफर स्टॉक की चीनी
बारडोली.
बारडोली तहसील के मढ़ी स्थित श्री मढ़ी विभाग खांड उद्योग सहकारी मंडली ( मढ़ी शुगर फैक्ट्री) केन्द्र सरकार की ओर से आवंटित किए गए चीनी के बफर स्टॉक से 20 हजार क्विंटल से अधिक चीनी बेच दी गई। इस मामले में बफर स्टॉक पर चीनी मिल को ऋण देने वाली डिस्ट्रिक्ट बैंक ने शुगर फैक्ट्री से जवाब मांगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार की ओर से चीनी बाजार की स्थिति को देखते हुए पिछले दिनों बफर स्टॉक खड़ा किया गया था। देश भर की शुगर मिलों को बफर स्टॉक का जत्था आवंटित कर उस पर ऋण दी गई। जिसका ब्याज सरकार की ओर से चुकाया जाएगा। दक्षिण गुजरात में सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक के माध्यम से शुगर मिलों को करीब 231 करोड़ रुपए ऋण के रूप में दिए गए।
बारडोली तहसील को करीब 12000 मैट्रिक टन चीनी बफर स्टॉक में रखने का आदेश दिया गया था। जिसके सामने सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक की ओर से करीब 30 करोड़ ऋण के रूप में दिया गया था। इस बफर स्टॉक के गोदाम पर सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक का कब्जा था। गोदाम को सील कर पूरा संचालन डिस्ट्रिक्ट बैंक के माध्यम से किया जा रहा था। ऐसे में शुगर फैक्ट्री के संचालकों और अधिकारियों की ओर से सील तोडक़र 20 हजार क्विंटल से अधिक चीनी बेचने की जानकारी शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बैंक को मिली।
इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने जाकर देखा तो सील टूटा हुआ था और अंदर से चीनी की बोरिया गायब थी। इस बात को लेकर डिस्ट्रिक्ट बैंक ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर गोदाम को सील कर दिया। बैंक के चेयरमैन नरेश पटेल ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही हमने संचालक और अधिकारियों से जवाब मांगा है। करीब 20 हजार क्विंटल से अधिक चीनी बेच दी गई है।
नसूरा में वेशभूषा स्पर्धा का आयोजन
बारडोली. नवरात्रि के अवसर पर गांवों में विभिन्न कार्यक्रमोंका आयोजन किया जा रहा है। बारडोली के नसूरा गांव में रविवार को वेशभूषा स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के छोट-छोटेे बच्चे विभिन्न पात्रों के वेशभूषा धारण कर लोगों का मनोरंजन किया। सरस्वती माता, कृष्ण भगवान, पुलिस, भीष्म पितामह, विष्णु भगवान, रॉबोट, साधू, रामदेवपीर सहित अलग-अलग वेश में बच्चे दिखाई दिए। इस स्पर्धा में भीष्म पितामह बनने वाले जय नरेश पटेल को प्रथम स्थान पर रहा। आयोजकों की ओर से जय को पुरस्कृत किया गया।
Published on:
16 Oct 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
