
दोस्त का जन्मदिन मनाने गए युवक का शव ड्रेनेज लाइन से बरामद
सूरत.
दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए पांडेसरा इडब्लूएस आवास में रहने वाले एक युवक का शव रविवार रात ड्रेनेज लाइन में मिलने से सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम में चिकित्सकों ने सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि की है। शरीर पर भी सामान्य चोट के निशान मिले हैं।
न्यू सिविल अस्पताल और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांडेसरा इडब्लूएस आवास निवासी दिलीप गणेश वर्मा (३२) डीजे सिस्टम भाड़े पर देने का कार्य करता था। रविवार रात वह घर से दोस्तों के साथ एक दोस्त का जन्मदिन मनाने गया था। साढ़े बारह बजे वह घर जाने के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। देर रात उसका शव घर के नजदीक ड्रेनेज लाइन के पास मिला। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले आई। पुलिस ने फोरेन्सिक चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाया। न्यू सिविल अस्पताल में फोरेन्सिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. गणेश गोवेकर ने बताया कि मृतक की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। चिकित्सकों ने शव के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रविवार रात की पार्टी की जानकारी जुटा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कमेला दरवाजा क्षेत्र से पार्टी पलायन की चर्चा
सूरत. कपड़ा मार्केट में मंदी के कारण कई छोटी पार्टियां कमजोर हो रही हैं। आर्थिक तरलता के संकट के कारण उन्होंने व्यापार घटा दिया है। कमेला दरवाजा क्षेत्र में एक पार्टी के पलायन की चर्चा से व्यापारियों में चिंता का माहौल है।
कपड़ा मार्केट के सूत्रों के अनुसार कमेला दरवाजा क्षेत्र के मार्केट में पिछले कुछ महीनों से साड़ी का व्यापार करने वाला मूल राजस्थान का व्यापारी तीन दिन से लापता है। लेनदार बार-बार वहां आ रहे हैं। सोमवार को लेनदारों ने उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं होने से उसके पलायन की चर्चा फैल गई। आसपास के व्यापारियों को भी उसके बारे में पता नहीं है। बताया जा रहा है कि पलायन करने वाले व्यापारी के पास वीवर्स की बड़ी रकम फंसी पड़ी है। दिनभर पूरे कपड़ा बाजार में इस चर्चा के कारण व्यापारियों में ंिचंता फैल गई।
कम दर पर बिजली देेने की मांग, चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल टैक्सटाइल कमिश्नर से मिला
सूरत. राज्य सरकार की ओर से टैक्सटाइल पॉलिसी घोषित किए जाने से पहले चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी सोमवार को टैक्सटाइल कमिश्नर से मिले और महाराष्ट्र की तर्ज पर कम कीमत पर बिजली देने की मांग की।
चैम्बर के प्रमुख हेतल मेहता ने बताया कि चैम्बर की ओर से टैक्सटाइल कमिश्नर से सूरत के वीवर्स को साढ़े तीन रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया कराने की मांग की गई। इसके अलावा लंबे समय से बाकी वीवर्स की इंटरेस्ट सब्सिडी जल्द दिलाई जाने की मांग की गई। मेहता ने बताया कि टैक्सटाइल कमिश्नर ने उनकी बात ध्यान से सुनी और इस बारे में कैबिनेट में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। इससे पहले चैम्बर के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलने का सुझाव दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने से फोगवा की ओर से राज्य सरकार से टैक्सटाइल पॉलिसी घोषित करने के पहले एक बार मीटिंग की मांग की जा रही है, लेकिन सोमवार को टैक्सटाइल कमिश्नर की ओर से मुलाकात के लिए बुलावा नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है।

Published on:
16 Oct 2018 01:01 pm

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
