
सूरजगढ़ विधायक का कपड़ा बाजार में स्वागत
सूरत. राजस्थान विधानसभा में झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्रवणकुमार मंगलवार को सूरत आए। इस दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र के कपड़ा व्यापारियों से मिलने कपड़ा बाजार पहुंचे। यहां पर उन्होंने सभी को विधानसभा चुनाव में आने का न्योता देते हुए पीले चावल दिए और क्षेत्र में कराए गए कार्यों की उपलब्धि गिनाई।
इन दिनों गुजरात की औद्योगिक राजधानी कपड़ा व हीरानगरी सूरत में राजस्थान से भाजपा-कांग्रेस के नेता के पहुंचने का दौर चल रहा है। रविवार को गोडादरा क्षेत्र में आयोजित राजस्थान सामाजिक समरसता सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्रियों के अलावा विधायक भी सूरत आए थे। राजस्थान से विधायकों के आने का सिलसिला शहर में जारी है और मंगलवार को सूरजगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्रवणकुमार सूरत आए। इस दौरान वे अपने परिचितों से मिले और दोपहर में कपड़ा बाजार पहुंचे। यहां पर सिल्कसिटी मार्केट में कपड़ा व्यापारियों ने विधायक का स्वागत किया। बाद में समारोह में विधायक श्रवणकुमार ने विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ़ में उनके कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाते हुए अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। राजस्थान की मौजूदा सरकार के प्रति जनता में रोष और दिसम्बर में कांग्रेस की सरकार बनने की बात भी विधायक ने कपड़ा व्यापारियों से कही। इस दौरान कपड़ा उद्यमी अशोक हाकिम, अरुण पाटोदिया, ब्रजमोहन अग्रवाल, अनिल रामुका, राधेश्याम भगेरिया, सुरेश शर्मा, संदीप समेत अन्य कपड़ा व्यापारी मौजूद थे।
विधायक ने लिया जायजा
कोलायत विधानसभा के कांग्रेस विधायक भंवरसिंह भाटी ने सूरत प्रवास के दौरान उधना में जीवनज्योत के निकट मानव सेवा संघ छांयड़ों संचालित डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सेंटर की गतिविधियों का भी जायजा लिया। इस दौरान विधायक भाटी के साथ संस्था के रामनारायण चांडक व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को सम्मान समारोह में भाग लेने आए विधायक भाटी सोमवार को छांयड़ों संचालित डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ सेंटर पहुंचे। यहां पर उन्हें रामनारायण चांडक व अन्य ने सेंटर में न्युनतम शुल्क पर एमआरआई, सीटी स्केन, डायलिसिस, फिजियोथेरॉपी, रेटीना ऑपरेशन समेत अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
केबिनेट मंत्री किलक का स्वागत
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक का परवत पाटिया की सनराइज टाउनशिप में मंगलवार सुबह आयोजित समारोह में स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने मंत्री किलक का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर दुर्गाप्रसाद दायमा, भंवरलाल जांगिड़, कैलाश बेनीवाल, हनुमानप्रसाद दायमा, जगदीशप्रसाद भूतड़ा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

Published on:
30 Oct 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
