
SURAT AIRPORT : सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा
- इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा :
सूरती लंबे समय से इंटरनेशनल फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। शारजाह की फ्लाइट शुरू होने से ठीक पहले सूरत एयरपोर्ट को कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया था। सीआरपीएफ को एयरपोर्ट सुरक्षा जिम्मा सौंपा गया। डायमंड बुर्स के बनते ही व्यापार के दृष्टिकोण से विभिन्न देशों को सूरत से जोड़ने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए मांग होने लगी।
- नए भवन का लोकार्पण :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को डायमंड बुर्स का उद्घाटन करने आ रहे है, इसके साथ सूरत एयरपोर्ट पर नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इस बीच शुक्रवार शाम को सूरत एयरपोर्ट को कैबिनेट की ओर से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की घोषणा के साथ नोटिफिकेशन जारी किया गया। इससे डायमंड व टेक्सटाइल सेक्टर को गति मिलेगी, विदेशी निवेशकों के साथ पर्यटकों की भी संख्या बढ़ेगी।
- 350 करोड़ रुपये खर्च हुए :
पीएम मोदी के हवाईअड्डे पर नए भवन का उद्घाटन करने वाले दिन ही सूरत से दुबई के लिए उड़ान भी शुरू होने वाली है। इस उड़ान के साथ सूरत एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या दो हो जाएगी। सूरत एयरपोर्ट को बनाने में अब तक 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
Published on:
16 Dec 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगुजरात
ट्रेंडिंग
