29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT AIRPORT : सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा

सूरतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर रविवार को डायमंड सिटी सूरत को दोहरी सौगात देंगे। सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस सूरत डायमंड बुर्स का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ सूरत के हवाईअड्डे की नई बिल्डिंग का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले शुक्रवार शाम सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी होते ही सोशल मीडिया पर बधाई को दौर भी शुरू हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT AIRPORT : सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा

SURAT AIRPORT : सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा

- इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा :
सूरती लंबे समय से इंटरनेशनल फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। शारजाह की फ्लाइट शुरू होने से ठीक पहले सूरत एयरपोर्ट को कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया था। सीआरपीएफ को एयरपोर्ट सुरक्षा जिम्मा सौंपा गया। डायमंड बुर्स के बनते ही व्यापार के दृष्टिकोण से विभिन्न देशों को सूरत से जोड़ने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए मांग होने लगी।
- नए भवन का लोकार्पण :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को डायमंड बुर्स का उद्घाटन करने आ रहे है, इसके साथ सूरत एयरपोर्ट पर नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इस बीच शुक्रवार शाम को सूरत एयरपोर्ट को कैबिनेट की ओर से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की घोषणा के साथ नोटिफिकेशन जारी किया गया। इससे डायमंड व टेक्सटाइल सेक्टर को गति मिलेगी, विदेशी निवेशकों के साथ पर्यटकों की भी संख्या बढ़ेगी।

- 350 करोड़ रुपये खर्च हुए :
पीएम मोदी के हवाईअड्डे पर नए भवन का उद्घाटन करने वाले दिन ही सूरत से दुबई के लिए उड़ान भी शुरू होने वाली है। इस उड़ान के साथ सूरत एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या दो हो जाएगी। सूरत एयरपोर्ट को बनाने में अब तक 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।