
SURAT EDUCATION : छात्र की पिटाई से गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर की शिक्षक की धुलाई
सूरत.
वराछा के आशादीप स्कूल के एक शिक्षक को बुधवार को अभिभावकों ने जमकर पीटा। आरोप है कि शिक्षक ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स के एक छात्र को पीटा था। इससे नाराज अभिभावक स्कूल पहुंचे और शिक्षक की पिटाई कर दी। छात्र और शिक्षक की धुलाई का वीडियो वायरल होने पर यह मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। मारपीट में घायल शिक्षक को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बुधवार को कई लोग आशादीप स्कूल पहुंचे। इन लोगों ने एक कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक विपुल गजेरा को पीटना शुरू कर दिया। विद्यार्थियों के सामने शिक्षक को पीटते-पीटते स्कूल परिसर में लाया गया। वहां अन्य लोगों ने भी शिक्षक को पीटा। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि शिक्षक की क्यों पीटा जा रहा है। जैसे-तैसे शिक्षक को गुस्साए लोगों की भीड़ से बचाया गया। बाद में पता चला कि शिक्षक की धुलाई करने वाले अभिभावक हैं। मंगलवार को शिक्षक ने स्कूल लॉबी में 12वीं कॉसर्म के एक छात्र को पीटा था। इससे उसके अभिभावक नाराज थे। अभिभावक बुधवार को स्कूल प्रशासन से शिकायत करने पहुंचे थे। वह शिक्षक को कक्षा में पीटने लगे। बाद में स्कूल परिसर में कई और लोगों ने शिक्षक को डंडों से पीटा। दूसरे शिक्षक बीच-बचाव के लिए तो उन्हें भी पीटा गया।
SURAT EDUCATION : भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास सूरत से
फुटेज देख कर भड़के अभिभावक
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सीसी कैमरे के फुटेज देखने की मांग की। फुटेज में शिक्षक और छात्र के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद देखा गया। शिक्षक और छात्र एक-दूसरे का कॉलर पकड़े दिखे। शिक्षक ने लॉबी में अन्य विद्यार्थियों के सामने छात्र को पीट दिया। फुटेज में छात्र की पिटाई देख अभिभावक और भड़क गए। संचालक, प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच देर तक बहस हुई। शिक्षक ने छात्र की पिटाई को लेकर माफी मांगी, लेकिन अभिभावकों का आक्रोश शांत नहीं होने पर संचालक ने शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
टोका तो विवाद
मंगलवार को शौचालय के पास 12वीं का छात्र गाली-गलोच कर रहा था। शिक्षक ने टोका तो दोनों के बीच विवाद हुआ। छात्र ने शिक्षक का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद शिक्षक ने उसे पीटा। मामला शांत कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को अचानक कई लोग आए और शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने शिक्षक को इतना मारा कि उसे स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महेश रामाणी, संचालक, आशादीप स्कूल
Published on:
25 Sept 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
