
SURAT VIDEO: श्याम भक्ति के भजनों के साथ-साथ धमाल
सूरत. बाबा श्याम के दरबार में फाल्गुन मेला प्रारम्भ होते ही सूरत समेत देशभर के श्रद्धालुओं का रैला राजस्थान में खाटूधाम की ओर उमड़ रहा है। वहीं, रविवार को श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में भी पदयात्रियों का मेला लग गया। शहर के दर्जनों स्थलों से सुबह निशान ध्वज पदयात्रा में शामिल हजारों श्यामभक्त पैदल-पैदल बाबा के दरबार में पहुंचे और निशान ध्वज अर्पित कर अपनी मनोकामना बाबा को सुनाई।
श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने बताया कि फाल्गुन मास के उपलक्ष में रविवार सुबह से ही बाबा श्याम के दरबार में निशान ध्वज के साथ पदयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो कि दोपहर तक चलता रहा। रविवार को श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचने वाली पदयात्रा में ज्यादातर शहर के वेसू, सिटीलाइट, अलथान, उधना, परवत पाटिया समेत अन्य क्षेत्र की आवासीय सोसायटियों से आई पदयात्रा शामिल थी। इस दौरान मंदिर प्रांगण में तडक़े से ही पीत निशान के साथ श्रद्धालु जमा होने लगे। इसके बाद सुबह नौ बजे तक वीआईपी रोड पर पीत पताकाएं लहराते व बाबा श्याम के जयकारे लगाते सैकड़ों-हजारों पदयात्री दिखाई दिए। निशान ध्वज लेकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचने वाले श्यामभक्त श्रद्धालु सुबह में देर तक वीआईपी रोड पर दिखाई दिए।
उधर, सूरत से खाटूधाम जाने वाले श्यामभक्त यात्रियों से सूरत रेलवे स्टेशन भी इन दिनों श्याममय नजर आ रहा है। शनिवार रात्रि श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति समेत अन्य श्यामप्रेमी संगठनों के सदस्य सामूहिक रूप से खाटूधाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बाबा श्याम को भजनों से मनाते-रिझाते श्यामभक्त दिखाई दिए।
-नाचते-गाते पहुंचे श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम
श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष में निशान ध्वज पद यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया। यात्रा सुबह 7 बजे ज्योत प्रज्जवलन के पश्चात वेसू स्थित स्टार गैलेक्सी के टेनिस कोर्ट से रवाना हुई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते-गाते वीआइपी रोड होते हुए श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंच और बाबा के दरबार में निशान अर्पण किए। इसके बाद शाम को श्रीश्याम सेवा परिवार महिला इकाई द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया।
-यहां से भी निकली पदयात्रा
अलथान में श्रीश्याम सिम्फॉनी परिवार की ओर से रविवार सुबह निशान ध्वज पदयात्रा निकाली गई। सोसायटी में सुबह बाबा के दरबार के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद निशान यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष नाचते-गाते, चंग बजाते, गुलाल उड़ाते श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेें। वहां बाबा के दरबार में निशान ध्वज अर्पित किए जाएंगे। अलथान क्षेत्र स्थित अन्य आवासीय सोसायटियों से भी रविवार सुबह निशान ध्वज पदयात्रा निकली।
-यात्रा में उमड़े सैकड़ों श्यामभक्त
फाल्गुन मास के उपलक्ष में रविवार सुबह श्रीश्याम सृष्टि परिवार, गोडादरा की ओर से निशान ध्वज पदयात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्ग से होकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंची। इसके अलावा परवत पाटिया क्षेत्र से ब्रजभूमि सोसायटी व विधाता टाउनशिप से भी रविवार सुबह पदयात्रा निकाली गई। प्रजापति युवा संगठन की निशान ध्वज पदयात्रा पूजा-आरती के साथ रवाना हुई। यात्रा बाद में विभिन्न मार्ग से होकर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंची।
सूरत रेलवे स्टेशन भी इन दिनों श्याममय
उधर, सूरत से खाटूधाम जाने वाले श्यामभक्त यात्रियों से सूरत रेलवे स्टेशन भी इन दिनों श्याममय नजर आ रहा है। शनिवार रात्रि श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति समेत अन्य श्यामप्रेमी संगठनों के सदस्य सामूहिक रूप से खाटूधाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बाबा श्याम को भजनों से मनाते-रिझाते श्यामभक्त दिखाई दिए।
Published on:
27 Feb 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
