
सूरत एशिया का सिरमौर
सूरत. ग्रीन एन्वायरमेंट कमिटमेंट के चलते सूरत एशिया में सिरमौर बन गया है। पूरे एशिया में अकेला शहर है, जिसे हरित प्रतिबद्धताओं के लिए एइइडी प्लेटिनम सर्टिफिकेट मिला है। दुनियाभर में यह सर्टिफिकेट महज 20 शहरों के पास है।
ग्रीन बिजनस सर्टिफिकेशन इंक (जीबीसीआइ) और यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (यूएसजीबीसी) बीते 25 वर्षों से हरित प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है। यह दुनियाभर में ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग सिस्टम के लिए विश्वसनीय संस्था मानी जाती है। वर्ष 2016 में पायलट प्रोग्राम के तहत संस्था ने भारत के शहरों के लिए लीड (लीडरशिप इन एनर्जी एण्ड एन्वायरमेंट डिजाइन) परफार्मेंस चैलेंज शुरू किया था। लीड फॉर सिटी प्रोगाम के लिए विभिन्न शहरों में ऊर्जा, पानी, कचरा, परिवहन और मानवीय बेहतर अनुभवों के मानकों पर आंकलन किया था।
इस परफार्मेंस चैलेंज में देश में स्मार्ट हो रहे सौ शहरों में से सूरत समेत 15 शहरों ने अपने डाटा उपलब्ध कराते हुए प्रतिभाग किया था। सूरत ने सौ में से 87 अंक हासिल करते हुए इस मुकाबले में बाजी मार ली।
यूएसजीबीसी के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मुम्बई के बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सूरत महानगर पालिका को यह सर्टिफिकेट दिया। मनपा की ओर से असिस्टेंट कमिश्नर जगदीश पटेल ने सर्टिफिकेट हासिल किया। पटेल ने बताया कि सूरत महानगर पालिका ने इस सर्टिफिकेट को हासिल करने के बाद दूसरे शहरों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के मानक तय कर दिए हैं। साथ ही संस्था प्रति वर्ष इसका रिव्यू करेगी, इसलिए सूरत मनपा प्रशासन पर इन मानकों को मेंटेन रखने के साथ ही नए मानक गढऩे का दबाव रहेगा।
केबिनेट मंत्री परमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक
बारडोली. सूरत जिले के बारडोली, पलसाना और चौर्यासी तहसील में जलापूर्ति, मार्ग-मकान, सूरत अर्बन डवलपमेंट अथॉरिटी, सिंचाई विभाग और आवास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ईश्वर परमार और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में राज्यमंत्री ने चल रहे हाल चल रहे तथा बांकी बचे विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हलपति आवास के मकानों के कार्य शीघ्र पूर्ण कर शेष बचे आवासों को भी मंजूरी करने की सूचना दी। बारडोली के रामपुरा, खरवासा, तेन, चौर्यासी तहसील के गभेणी, लाजपोर, सणीया कणदे, मोहणी गांव में गैस पाइपलाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किए गए आवास, सिंचाई विभाग के कैनाल के काम, पंचायत कार्यालय के निर्माण कार्य, सडक़ निर्माण, डीजीवीसीएल के बाकी कार्यों को पूर्ण करने का अनुरोध किया। बैठक में जिला पंचायत प्रमुख प्रीति पटेल, चौर्यासी विधायक झंखना पटेल, संदीप देसाई, जिला विकास अधिकारी डी.के. पारेख सहित अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
