9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर में होगा फूलबंगले का श्रृंगार

- अखण्ड ज्योत पाठ, हिंडोला उत्सव सहित अन्य कई आयोजन  

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर में होगा फूलबंगले का श्रृंगार

SURAT NEWS DAYRI: श्रीश्याम मंदिर में होगा फूलबंगले का श्रृंगार

सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में श्रावण मास के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय श्रीश्याम झूलन महोत्सव में रविवार को बाबा श्याम का फूल बंगला सजाया जाएगा। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने बताया कि इस मौके पर बाबा श्याम सहित सम्पूर्ण मंदिर को वृन्दावन में बांकेबिहारीजी के मंदिर के समान फूलबंगले से कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा। आयोजन में सुबह दस बजे से श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ का वाचन पवन मुरारका द्वारा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। शाम साढ़े पांच बजे से हिंडोला उत्सव का आयोजन लखदातार हॉल में किया जाएगा।हिंडोला उत्सव में लड्डूगोपालजी की झांकियां सजाई जाएगी। रविवार को श्रावण शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहेंगे। इससे पूर्व शनिवार को महोत्सव में शाम सात बजे से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय गायक कलाकार जुगल अग्रवाल के अलावा मुंबई से आमंत्रित सारेगामा फेम मनीष भट्ट ने भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी | इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का समापन आज


सूरत. वेसू स्थित नंदिनी-1 अपार्टमेंट में पिछले महीने से चल रहे सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का समापन रविवार को किया जाएगा। सोसायटी की महिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समापन पर सोसायटी में रविवार शाम साढ़े सात बजे झांकियां सजाई जाएगी। इसमें हनुमानजी का अशोक वाटिका प्रवेश समेत अन्य प्रसंगों की झांकियां शामिल रहेगी। हनुमान चालीसा पाठ के समापन मौके पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

जिला स्तरीय अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित


सूरत. स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से विभिन्न खेलों में इंटर स्कूल चैंपियनशिप की शुरुआत की गई है। इस श्रृंखला में डुमस रोड स्थित एसबीआर माहेश्वरी विद्यापीठ ने विभिन्न आयु वर्ग में बालकों की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें अंडर-19 वर्ग में लड़के और लड़कियों की टीम चैंपियन बनी और पूरी टीम जिला स्तर के लिए चुनी गई। अंडर 17 में लड़के विजेता बने और अंडर 14 में उपविजेता रहे। अंडर 17 वर्ग में 6 और अंडर 14 वर्ग में 8 खिलाड़ियों का जिला स्तर के लिए चयन हुआ। वहीं, आशीरंजन का बैडमिंटन अंडर-14 बालिका वर्ग में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है।