
SURAT NEWS DAYRI:केजरीवाल नाइटराइडर्स ने जीता एपीएल कप
सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा हेरिटेज़ ऑफ़ सूरत थीम पर आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट केजरीवाल नाइटराइडर्स टीम ने जीता है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार देर शाम अलथान-केनाल रोड स्थित एलआर पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। फाइनल मैच में केजरीवाल नाइटराइडर्स ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कंसल बंधु फाइटर्स टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर विकास अग्रवाल, बेस्ट बैट्समेन हर्ष अग्रवाल, मैक्सिमम फोर हर्ष अग्रवाल, मैक्सिमम सिक्स पीयूष अग्रवाल, एवं मैन ऑफ़ दी सीरीज पीयूष अग्रवाल बने एवम् फाइनल मैच में राहुल अग्रवाल मैन ऑफ़ दी मैच रहे। टूर्नामेंट में 12 टीमों ने कुल 23 मैच खेले थे। समापन समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, अनिल शोरेवाला, शशिभूषण जैन, युवा शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
पवार ब्रदर्स ने जीता फाइनल मुकाबला
सूरत. राजस्थान क्षत्रिय घांची स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित आरकेजीपीएल-1 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पूर्णेश्वर इलेवन को हराकर पवार ब्रदर्स टीम ने जीता है। टूर्नामेंट का आयोजन अलथान-भीमराड रोड स्थित गोविंदजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया और इसमें समाज की 10 टीमों ने भाग लिया था।
गुजरात प्रांतीय सभा के उपाध्यक्ष बने रोहित शर्मा
सूरत. गुजरात प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा में सूरत आर्य समाज के मंत्री रोहित शर्मा की गुजरात प्रांतीय सभा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है। शर्मा के अलावा सूरत आर्य समाज के उपप्रमुख ऋतुप्रिय आर्य को प्रांतीय सभा में उपमंत्री बनाया गया है।
निरंकारी संत समागम
सूरत. संत निरंकारी मिशन की ओर से निरंकारी संत समागम का आयोजन मंगलवार को उधना-मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के एक्जिबिशन ग्राउन्ड में किया जाएगा। समागम में निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के दर्शन व आशिर्वचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। सूरत जोन के जोनल इंचार्ज ओंकारसिंह ने बताया कि निरंकारी संत समागम में भाग लेने के लिए सोमवार दोपहर बाद से ही दूर-दराज के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो रात्रि में भी जारी रहा। निरंकारी संत समागम का मुख्य आकर्षण आध्यात्मिक सत्संग रहेगा, जिसकी शुरुआत मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। इसमें सर्वप्रथम विभिन्न स्थानों से आए विद्वान वक्ता ईश्वर बोध के बारे में बताएंगे और गीतकार-कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। समागम के अंतिम भाग में निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज का सम्बोधन होगा ।
Published on:
24 Jan 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
