9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SURAT NEWS DAYRI: फुटकर विक्रेताओं को बांटे छाते

महावीर इंटरनेशनल स्थापना दिवस के मौके पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS DAYRI: फुटकर विक्रेताओं को बांटे छाते

SURAT NEWS DAYRI: फुटकर विक्रेताओं को बांटे छाते

सूरत. महावीर इंटरनेशनल स्थापना दिवस के मौके पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत महावीर इंटरनेशनल सूरत, मुख्य शाखा की ओर से मंगलवार सुबह फुटकर विक्रेताओं को छाते बांटे गए। चेयरमैन अनिल बरडि़या ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सिटीलाइट क्षेत्र में सड़क किनारे फल-सब्जी या अन्य वस्तुओं के विक्रेता, मोची आदि को धूप-बारिश से बचने के लिए 15 से ज्यादा बड़े छाते वितरित किए गए। इस दौरान संस्था के डॉ. रोशन बाफना, सुरेश गांधी, हस्तीमल बांठिया, नरेश ललवानी, कैलाश जैन, जयंतीलाल कोठारी, श्रेणिक जैन, सुषमा जैन, रेखा सुराणा, कमलेश बाफना, समत बरडि़या, डॉ. समा गुप्ता, तरुणा सामर, संतोष बांठिया, कामिनी डुमसवाला आदि मौजूद थे।

नई कार्यकारिणी का गठन


अणुव्रत समिति ग्रेटर, सूरत की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी त्रिशलाकुमारी के सानिध्य में रखा गया। समारोह में अणुव्रत आचार संहिता का वाचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सुराणा ने किया। बाद में नवमनोनीत अध्यक्ष विमल लोढा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की और निवर्तमान अध्यक्ष विजयकांत खटेड ने सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम संचालन संजय बोथरा ने किया और आभार प्रस्तुति उपाध्यक्ष सुनील श्रीश्रीमाल ने दी।

ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान


श्रीसमस्त गुजरात ब्रह्म समाज की ओर से अडाजन स्थित श्रीबद्रीनारायण मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 10वीं और 12वीं के कुल 94 विद्यार्थी सम्मानित हुए। समारोह में वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के मार्ग भी बताए। आयोजन के दौरान छात्राओं ने कत्थक नृत्य समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में ब्रह्म समाज के अलग-अलग पेशे से जुड़े 31 अग्रणी मौजूद रहे। समाज के अध्यक्ष जयदीप त्रिवेदी ने सभी का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर, पाल के ट्रस्टी नितिन मेहता, आचार्य शांडिल्य ऋषि वेद संस्कृत पाठशाला के अशोक जोशी, नासा के वैज्ञानिक मितुल त्रिवेदी, भाजपा नेता नितिन भजियावाला, समस्त ब्रह्म विकास परिषद के महामंत्री विनय व्यास, विपिन त्रिवेदी, सुरेश व्यास, योगेश शुक्ल, हरेश जोशी, अंकुर शुक्ल, प्रसन्न भट्ट आदि मौजूद थे।