7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

SURAT NEWS: धूमधाम से कल मनाएंगे तापी जन्म महोत्सव

सूरत महानगरी को गोद में समेटी तापी मैया का जन्म महोत्सव आषाढ़ शुक्ल सप्तमी रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS: धूमधाम से कल मनाएंगे तापी जन्म महोत्सव

SURAT NEWS: धूमधाम से कल मनाएंगे तापी जन्म महोत्सव

सूरत. सूरत महानगरी को गोद में समेटी तापी मैया का जन्म महोत्सव आषाढ़ शुक्ल सप्तमी रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान शहर की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से तापी नदी के विभिन्न घाट व मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कड़ी में श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ मां तापी प्राकट्य महोत्सव रविवार को मनाएगा।

शहर के नानपुरा स्थित नावड़ी घाट पर सूरत महानगरपालिका समेत अन्य कई संस्थाओं की ओर से तापी जन्म महोत्सव के मौके पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पाल रोड स्थित तापी कुबेरेश्वर महादेव मंदिर घाट पर श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ की ओर से मां तापी प्राकट्य महोत्सव रविवार शाम को मनाया जाएगा। इस दौरान घाट पर तापी मैया को 108 मीटर लंबी चुंदड़ी समर्पित की जाएगी व महाआरती का आयोजन किया जाएगा व गुड़ का भोग परोसा जाएगा।

श्रीसोमोलाई गौशाला में गौ भक्त स्नेहमिलन व गौ पूजन कल


सूरत. श्री गौ सेवा समिति द्वारा कामरेज के निकट धोरणपारड़ी गांव में संचालित श्रीसोमोलाई हनुमान गौशाला में गौ भक्त स्नेहमिलन व गौ पूजन-सत्संग समारोह का आयोजन रविवार सुबह साढ़े दस बजे से किया जाएगा। संस्था के सचिव ने बताया कि स्नेहमिलन भंडारा एवं लापसी का आयोजन नंदनी गौ सेवा भक्त मंडल की ओर से किया जाएगा। समारोह में भजन एवं धमाल की प्रस्तुति गायक सुरेश जोशी समेत अन्य दी जाएगी। इसके बाद गौ मां की आरती की जाएगी और गायों को लापसी का प्रसाद परोसा जाएगा। गौ भक्तों को ले जाने के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था सुबह सवा दस बजे रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर से की गई है, जो वहां से रवाना होकर परवत पाटिया स्थित डीजी प्वाइंट होते हुए गौशाला पहुंचेगी।