
SURAT NEWS: लोकार्पण कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने निहारा
सूरत. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम वाराणसी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित हुआ और इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भाजपा सूरत महानगर इकाई की ओर से वराछा स्थित सिद्धकुटीर आश्रम समेत सभी &0 वार्डों में किया गया। इस मौके पर सभी वार्डों में भाजपा पदाधिकारियों ने शिवालयों में पूजा-आराधना भी की है। इकाई की ओर से मुख्य कार्यक्रम वराछा रोड स्थित सिद्धकुटीर आश्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीआर पाटिल समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों व विधायक, पार्षदों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पहले पाटिल व अन्य ने आश्रम परिसर में स्थित शिवालय में भगवान महादेव का जलाभिषेक किया और बाद में सभी ने स्क्रीन पर वाराणसी में आयोजित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को देखा। इस तरह के आयोजन सोमवार को सूरत महानगरपालिका के सभी &0 वार्डों में आयोजित किए गए। इस मौके पर सभी वार्डों में भाजपा पदाधिकारियों ने शिवालयों में पूजा-आराधना भी की है।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन 9 जनवरी को
सूरत. पंजाबी समाज, सूरत की ओर से हिन्दू-पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी 9 जनवरी को शहर में पार्ले पोइंट स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। सम्मेलन संयोजक कैलाश छाबड़ा ने बताया कि परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए देशभर से आवेदक 2 जनवरी तक आवेदन जमा करा सकते हैं।
रक्तदान शिविर 16 को
सूरत. श्रीश्याम प्रचार मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन 16 दिसम्बर को सारोली कपड़ा बाजार स्थित राधारमण टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में किया जाएगा। शिविर का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
Published on:
13 Dec 2021 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
