
सूरत में टी-20 डीजी कप टूर्नामेंट का आगाज
सूरत. गुजरात राज्य पुलिस डीजीपी क्रिकेट कमेटी की ओर से आयोजित टी-20 डीजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार से सूरत के लालभाई कॉन्ट्राक्टर स्टेडियम में आगाज हुआ। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
गुजरात पुलिस विभाग की ओर से बिते 29 वर्षो से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष डीजी कप टूर्नामेंट का यजमान सूरत बना है। रविवार से शहर के लालभाई कॉन्ट्राक्टर स्टेडियम में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इस अवसर पर राज्य पुलिस विभाग के आला अधिकारी, मंत्री, विधायक मौजूद थे। टूर्नामेंट में सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, वड़ोदरा पुलिस, प्रशिक्षण केन्द्र, सूरत रेंज, एसआरपी दल, अहमदाबाद रेंज, डीजी कम्बाइन, भावनगर, जुनागढ, वड़ोदरा, गोधरा, गांधीनगर, राजकोट रेंज, डीजी प्रिजन और वेस्टर्न रेलवे की मिलाकर कुल 18 टीम ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर सभी टीमों की परेड हुई। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया उद्घाटन
Published on:
12 Mar 2023 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
