24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत में भी निकली तेजाजी महाराज की सवारी

तेजा गायन 22 को

2 min read
Google source verification
patrika

सूरत में भी निकली तेजाजी महाराज की सवारी

सूरत. विश्व हिन्दू परिषद के गौरक्षा विभाग की ओर से बुधवार सुबह सत्यवादी लोकदेवता तेजाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। आयोजक परिवार के नरेंद्र चौधरी ने बताया कि गौरक्षक लोकदेवता तेजाजी महाराज की तेजा दशमी के अवसर पर परवत पाटिया में आईमाता रोड पर डीआर वल्र्ड के सामने से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में घोड़ी पर सवार तेजाजी महाराज की जीवंत झांकी भी शामिल रही। यात्रा में शामिल सभी समाज के श्रद्धालु बाद में विभिन्न मार्ग से होकर गंगा होटल के पास राजस्थान जाट समाज भवन पहुंचे। यहां पर बाद में ज्योत, कीर्तन आदि के आयोजन किए गए।


तेजा गायन 22 को


तेजा दशमी के उपलक्ष में तेजा सेना, सूरत इकाई की ओर से तेजा गायन व भजन संध्या का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। शाम सात बजे से परवत पाटिया में वकील वाड़ी में आयोजित तेजा गायन में ओमाराम बीरड़ा, भंवर लेगा, किशनलाल माली, शिवलाल, धन्नाराम मंडा, सुखराम, ईश्वरसिंह, गणेश माली प्रस्तुति देंगे। इनके अलावा आशा प्रजापति, रामचंद्र प्रजापत, ललिता मारवाड़ी व महेश प्रजापति आदि कलाकार भजन आदि की प्रस्तुति देंगे।

सफाई कर्मियों ने की पूजा-आरती


गणपति महोत्सव के दौरान सामाजिक समरसता बढ़ाने व सामाजिक सरोकार के कार्य कई सोसायटी-अपार्टमेंट के गणपति पंडालों में देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में वेसू की श्रीश्याम पैलेस सोसायटी के पंडाल में स्थापित गणपति प्रतिमा की प्रतिदिन नियमित आरती सुबह सफाईकर्मी व संध्याकाल में सुरक्षाकर्मियों से करवाई जा रही है। बुधवार सुबह सोसायटी के पदाधिकारियों के परिवार के साथ सफाईकर्मी परिवार के सदस्य भी गणपति पूजा में मौजूद रहे और बाद में आरती किए। इस दौरान सोसायटी के महेंद्र शर्मा, लालु अग्रवाल, अनूप कनोडिया, मुकेश काबरा, गजानंद शर्मा, राजेश राठी, रामावतार मुंदड़ा आदि मौजूद थे। वहीं, सारोली के निकट मॉडलटाउन पार्क सोसायटी में स्थापित गणपति प्रतिमा का विसर्जन 23 सितम्बर को सोसायटी प्रांगण में कृत्रिम कुंड में किया जाएगा।

सातवें दिन विसर्जन


गणपति महोत्सव के सातवें दिन बुधवार को भी गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन शहर के विभिन्न क्षेत्र में बनाए गए कृत्रिम तालाब में किया गया। गणपति महोत्सव के पांचवें दिन गौरी-गणेश की हजारों प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया गया था। इसके बाद बुधवार को सातवें दिन भी विसर्जन प्रक्रिया शहर के विभिन्न क्षेत्र में बने कृत्रिम तालाब व अन्य स्थलों पर आयोजित की गई।