
patrika
सूरत. सुबह आमतौर पर खुशनुमा होती है, लेकिन सूरत के कारोबारियों के लिए शनिवार की सुबह और दिनों की तरह खुशनुमा नहीं थी। शनिवार की सुबह दस बजे जैसे ही कारोबारी अपने मार्केट में गए तालाबंदी देख बौखला गए। बाद में पता चला कि दमकल टीम आधी रात बाद डेढ़-दो बजे ही मार्केट सील कर गई है। कारोबारियों ने अधिकारियों से संपर्क कर अनियमितताएं दूर करने का लिखित आश्वासन दिया तब दमकल ने सील खोली। दमकल अधिकारियों ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद भी मार्केटों में अग्नि सुरक्षा के उपाय नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई थी।
पांच मिनी थिएटरों पर भी गिरी गाज
दमकल की इस कार्रवाई की चपेट में पांच मिनी थिएटर भी आए हैं। सभी थिएटर वेडरोड पर संचालित हो रहे हैं और नोटिस के बाद भी अग्नि सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। इसके अलावा मक्कई पुल स्थित एक ऑटोमोबाइल सेंटर को भी सील किया गया था। दमकल टीम ने अडाजण के एक स्कूल में दमकल सुरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया।
तक्षशिला आर्केड हादसे के बाद से मनपा की दमकल टीम एक्शन मोड में है। स्कूल-कॉलेजों के साथ ही अब कपड़ा मार्केट समेत अन्य मार्केट में भी कार्रवाई का दौर जारी है। रिंगरोड स्थित कपड़ा मार्केट्स समेत शहर में अन्य जगहों पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्सों को दमकल टीम ने अग्नि सुरक्षा उपाय करने के लिए नोटिस जारी किए थे।
नोटिस के बावजूद अग्नि सुरक्षा उपाय नहीं करने पर दमकल टीम ने शुक्रवार आधी रात बाद चार मार्केट्स को सील करने की कार्रवाई की। इनमें श्रीलक्ष्मी मार्केट, रोहित एसी मार्केट, शंकर टैक्सटाइल मार्केट और ऋषभ मार्केट शामिल हैं। सुबह जैसे ही मार्केट्स में व्यापारियों का पहुंचना शुरू हुआ, सील देख हडक़ंप मच गया।
व्यापारियों ने मार्केट के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया। बाद में जब पता चला कि यह कार्रवाई दमकल टीम ने की है तो फायर अफसरों के साथ संपर्क शुरू किया।
दमकल अफसरों ने अग्नि सुरक्षा उपाय करने का लिखित आश्वासन देने वाले मार्केट्स को धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया। दोपहर तक लगभग सभी मार्केट्स खोले जा चुके थे। दमकल अधिकारियों ने बताया कि दो मार्केट्स पार्ले प्वाइंट स्थित सरगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और वराछा स्थित तीर्थ कॉम्प्लेक्स की सील अभी नहीं खोली गई है।
Published on:
14 Sept 2019 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
