13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलात्कार के आरोपी ने एसिड पीकर जान दी

पुलिस की सीमा तय नहीं होने से पोस्टमार्टम अटका

2 min read
Google source verification
surat photo

बलात्कार के आरोपी ने एसिड पीकर जान दी

सूरत.

बलात्कार के आरोपी एक युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की सीमा तय नहीं होने के कारण सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

न्यू सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर और यहां कडोदरा में ताती थैया गांव में नीलकंठ रेजिडेंसी निवासी दिनेश मनोहर महेश्वरी (२७) को ताती थैया क्षेत्र में एक युवती के अपहरण और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप के मुताबिक वह युवती का अपहरण कर वापी ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया।

कडोदरा पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था। मामले की जांच के लिए पुलिस उसे वापी ले गई थी। इसी दौरान उसने एसिड पी लिया। पुलिस उसे नजदीक के अस्पताल ले गई। बाद में उसे न्यू सिविल अस्पताल रैफर कर दिया गया। सोमवार को उसकी मौत हो गई। उसने पुलिस को बताया था कि जेल जाने के डर से उसने एसिड पी लिया। कडोदरा और डुंगरी पुलिस के बीच हद को लेकर कुछ तय नहीं हो सका, इसलिए सोमवार को उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ।

66 लाख की कर चोरी पकड़ी गई

सूरत. जीएसटी विभाग ने सिरामिक व्यापारियों से 66 लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है। जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग वैन ने पिछले दिनों सूरत हाइवे से गुजर रहे 29 ट्रकों को पकड़़ा था। इ-वे बिल नहीं होने के कारण विभाग ने इन्हें जब्त कर जांच की तो 50 लाख रुपए की कर चोरी सामने आई। आगे जांच पर 16 लाख रुपए की टैक्स चोरी और पकड़ी गई। उल्लेखनीय है कि जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग वेन ने अब तक सिरामिक व्यापारियों के लगभग 50 ट्रक पकड़ कर दो करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी है।


युवक का शव बिजली पोल से झूलता मिला
सूरत. डिंडोली मोनानगर के पास खुले मैदान में एक युवक ने बिजली के खंभे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार गोडादरा पटेलनगर निवासी राजेश रामलखन विश्वकर्मा (30) मिस्त्री का कार्य करता था। उसने डिंडोली क्षेत्र में मोनानगर के पास खुले मैदान में इलेक्ट्रिक खंभे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसके पास सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने एक महिला के साथ संबंध के कारण आत्महत्या की बात लिखी है। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल ले आई।