16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों ने ली सुध, लोगों को मिला पानी

छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन, ग्रामीणों ने कहा- पत्रिका ने समझी पीड़ा

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Mar 16, 2018

patrika

खेरगाम. खेरगाम तहसील के कई गांवों में पानी की गंभीर समस्या को राजस्थान पत्रिका के १५ मार्च को प्रकाशित 'फिर वही हालात, कब मिलेगी प्यास से निजातÓ शीर्षक से समाचार प्राकशित किया था। खबर छपते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और अफसरों ने पीडि़तों की समस्या जानी। बरसों से अटकी पानी की समस्या से पाटी गांव के नदी मोहल्ला निवासियों को निजात मिल गई। ग्रामीणों ने कहा कि पत्रिका ने उनकी पीड़ा समझी और खबर छपने के बाद अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पानी आपूर्ति शुरु करवा दिया।

राजस्थान पत्रिका ने गुरुवार के अंक में फिर वही हालात, कब मिलेगी प्यास से निजात शीर्षक से खबर प्रकाशित कर पाटी गांव में जलसंकट की समस्या को उजागर किया गया था। खबर छपने के बाद गुरुवार सुबह अधिकारी हरकत में आ गए। पानी पुरवठा अधिकारी तन्मल पटेल पाटी गांव पहुंचे और सरपंच को मौके पर बुलाकर पानी की लाइन जोडने के बाद जलआपूर्ति शुरु करवा दी। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड गई है।

एक साल से थे परेशान

कनेक्शन नहीं जोडऩे से करीब एक साल से लोग पीने के पानी की समस्या का सामना कर रहे थे। यहां लगवाया गया हैन्डपंप दो महीने से खराब होने के कारण ग्रामीणों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा था। मोहल्ले में पानी आने से गांव के लोगों में खुशी फैल गई है। लोगों ने कहा कि अब धंधे रोजगार पर भी ध्यान दे सकेंगे।

दूर से नहीं लाना पड़ेगा पानी

अधिकारियों से कई बार बताने पर भी गांव के दस मोहल्लों में पानी नहीं मिल रहा था। पत्रिका ने इस समस्या की खबर फोटो के साथ छापकर अधिकारियों को गांव में आने के लिए विवश कर दिया। अधिकारियों ने तत्काल रोड खोदकर पानी का कनेक्शन जोड़कर जलापूर्ति शुरु करवा दी है। अब लोगों को दूर से पानी नहीं लाना पड़ेगा।
रमेश भाई, सरपंच पति

एक वर्ष से लटका पड़ा था मामला

आदिवासी बहुल इस गांव में पानी केे संकट को दूर करने का यह मसला एक साल से भीज्यादा समय से लटका था लेकिन अखबार में खबर छपने के बाद यह समस्या दूर हो गई है।
विपिन गवली, ग्रामीण

विवाद के कारण नहीं हो पाया था कनेक्शन

चुनाव के दौरान विवाद होने से जीईबी से बिजली का कनेक्शन नहीं मिला पाया। इसकी तरफ ध्यान दिलाए जाने पर यह समस्या दूर कर लोगों के लिए पानी की सप्लाई शुरु करवाई गई है।
तन्मल पटेल, पानी पुरवठा अधिकारी