
खेरगाम. खेरगाम तहसील के कई गांवों में पानी की गंभीर समस्या को राजस्थान पत्रिका के १५ मार्च को प्रकाशित 'फिर वही हालात, कब मिलेगी प्यास से निजातÓ शीर्षक से समाचार प्राकशित किया था। खबर छपते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और अफसरों ने पीडि़तों की समस्या जानी। बरसों से अटकी पानी की समस्या से पाटी गांव के नदी मोहल्ला निवासियों को निजात मिल गई। ग्रामीणों ने कहा कि पत्रिका ने उनकी पीड़ा समझी और खबर छपने के बाद अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पानी आपूर्ति शुरु करवा दिया।
राजस्थान पत्रिका ने गुरुवार के अंक में फिर वही हालात, कब मिलेगी प्यास से निजात शीर्षक से खबर प्रकाशित कर पाटी गांव में जलसंकट की समस्या को उजागर किया गया था। खबर छपने के बाद गुरुवार सुबह अधिकारी हरकत में आ गए। पानी पुरवठा अधिकारी तन्मल पटेल पाटी गांव पहुंचे और सरपंच को मौके पर बुलाकर पानी की लाइन जोडने के बाद जलआपूर्ति शुरु करवा दी। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड गई है।
एक साल से थे परेशान
दूर से नहीं लाना पड़ेगा पानी
अधिकारियों से कई बार बताने पर भी गांव के दस मोहल्लों में पानी नहीं मिल रहा था। पत्रिका ने इस समस्या की खबर फोटो के साथ छापकर अधिकारियों को गांव में आने के लिए विवश कर दिया। अधिकारियों ने तत्काल रोड खोदकर पानी का कनेक्शन जोड़कर जलापूर्ति शुरु करवा दी है। अब लोगों को दूर से पानी नहीं लाना पड़ेगा।
रमेश भाई, सरपंच पति
एक वर्ष से लटका पड़ा था मामला
आदिवासी बहुल इस गांव में पानी केे संकट को दूर करने का यह मसला एक साल से भीज्यादा समय से लटका था लेकिन अखबार में खबर छपने के बाद यह समस्या दूर हो गई है।
विपिन गवली, ग्रामीण
विवाद के कारण नहीं हो पाया था कनेक्शन
चुनाव के दौरान विवाद होने से जीईबी से बिजली का कनेक्शन नहीं मिला पाया। इसकी तरफ ध्यान दिलाए जाने पर यह समस्या दूर कर लोगों के लिए पानी की सप्लाई शुरु करवाई गई है।
तन्मल पटेल, पानी पुरवठा अधिकारी
Published on:
16 Mar 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
