14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना मरीजों के लिए बनाया थर्माकोल का बेड

बेड के अलावा स्ट्रेचर के तौर पर भी इसका उपयोग मुमकिनबेड की खासियत मजबूती, 600 किलो वजन सहनीय Apart from beds, it is also possible to use as a stretcher.Feature of beds strong, 600 kg weight tolerable

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jul 11, 2020

कोरोना मरीजों के लिए बनाया थर्माकोल का बेड

थर्माकोल का बेड

राजेश यादव
वापी. आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है वाली कहावत को कोरोना महामारीके दौर में वापी एवं आसपास की कंपनियां चरितार्थ कर रही हैं। देशभर में रोजाना कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण कई सरकारी और निजी इमारतों को भी अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है। जहां मरीजों के लिए बड़ी संख्या में बेड की जरूरत को पूरा करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इसे देखते हुए वलसाड जिले के सरीगाम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीएनबी ग्रुप की ऋषिका पैकेजिंग ने थर्माकोल का बेड तैयार किया है जो लोहे समेत अन्य बेड का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक होने के साथ बेड को इतना मजबूत बनाया गया है कि वह छह सौ किलो वजन तक आसानी से सह सकता है। कंपनी का दावा है कि बेड के अलावा स्ट्रेचर के तौर पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं। बेड की खासियत के कारण इसे खरीदने के लिए लोग दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। कंपनी के प्रतिनिधि की मुंबई के मेयर के साथ इस संबंध में मीटिंग भी चुकी है। बेड की आपूर्ति को लेकर वार्ता अंतिम चरण में होने की जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है।

Must Read

https://www.patrika.com/miscellenous-india/delhi-prime-minister-narendra-modi-today-reviewed-covid-19-situation-6261420/


बेड की खासियत
दस किलो वजन वाले साढ़े छह फीट लंबे और साढ़े तीन फीट चौड़े थर्माकोल के बेड को इस तरह बनाया गया है कि वह पूरी तरह कीटणुरहित है। इसके अलावा नमी की कोई समस्या इसके साथ नहीं हो सकती है। यह बेड पानी में गिरने पर भी खराब नहीं सकता और अग्निप्रतिरोधक की भी खासियत है। बेड को फोल्ड करने की सहूलियत के कारण इसे अस्पताल, आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेन्टर में आसानी से रखा जा सकता है। इसे आसानी से सेनेटाइज किया जा सकता है। इसके अलावा थर्माकोल के इस बेड में मरीजों के सामान रखने, पानी की बोतल, दवाएं रखने की पर्याप्त जगह है। इसके साथ ही इंसुलीन का स्लॉट भी इसमें दिया गया है। एक स्टूल भी बेड के साथ है जिसे बैठने के अलावा टेबल की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। इस बेड की कीमत फिलहाल ढाई हजार रुपए तय की गई है। इसके साथ ही कंपनी ऑफर भी दे रही है।
कंपनी के पवन जैन के अनुसार कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर बेड तैयार किया गया है। जरूरत पूरी होने पर यदि कोई बेड लौटाना चाहे तो कंपनी 30 प्रतिशत कीमत पर बेड वापस लेगी। बीएनबी ग्रुप की कई कंपनियां हैं और एक यूनिट रोजाना करीब पांच से छह सौ थर्माकोल बेड तैयार कर सकती है।

कामदारों को बैठा देखकर आया विचार
राजस्थान के चूरू जिले की बिदासर तहसील के चाडवास गांव के मूल निवासी गुलाबचंद जैन और उनके भाई पवन जैन एवं पार्टनर राकेश बोथरा के बीएनबी ग्रुप की ऋषिका पैकेजिंग समेत कई कंपनियां हैं, एक कंपनी जयपुर में भी है। जो मुख्यत: डिस्पोजल उत्पाद तैयार करती हैं। कुछ दिन पहले कंपनी के कामदार थर्माकोल सीट पर बैठे थे। यह देखकर गुलाबचंद जैन को बेड बनाने का विचार आया और कुछ दिन में ही इसे साकार कर दिया। गुलाबचंद जैन बताते हैं कि जिस तरह से देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और कोविड अस्पताल तैयार हो रहे हैं उसमें यह अन्य बेड का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।