scriptदेश भर में Coronavirus मामलों पर PM Modi ने की समीक्षा, Amit Shah और Harsh Vardhan रहे मौजूद | Delhi: Prime Minister Narendra Modi today reviewed COVID-19 situation | Patrika News

देश भर में Coronavirus मामलों पर PM Modi ने की समीक्षा, Amit Shah और Harsh Vardhan रहे मौजूद

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2020 11:20:29 pm

Submitted by:

Mohit sharma

देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के संक्रमितों की संख्या
Prime Minister Narendra Modi ने शनिवार को एक समीक्षा बैठक ( reviewe meeting ) की

 

देश भर में Coronavirus मामलों पर PM Modi ने की समीक्षा, Amit Shah और Harsh Vardhan रहे मौजूद

देश भर में Coronavirus मामलों पर PM Modi ने की समीक्षा, Amit Shah और Harsh Vardhan रहे मौजूद

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि भारत ने विश्व के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित कई देशों ( Corona Affected Countries ) को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत में कोरोना मरीजों ( Corona patients in india ) की संख्या आठ लाख के पार निकल चुकी है। ऐसा तो तब है जब केंद्र व राज्य सरकारें इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इन सब चिंताओं ( COVID-19 situation ) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने इस पर शनिवार को एक समीक्षा बैठक ( reviewe meeting ) की है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन के पालन पर जोर दिया है।

Vikas Dubey Encounter: राहुल का शायराना हमला- कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने पर जोर दिया जाना चाहिए।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र, राज्य सरकार और स्थानीय निकायों के संयुक्त प्रयास की सराहना की और ऐसा ही प्रयास एनसीआर में भी किये जाने पर आवश्यकता जताई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Union Health Minister Dr Harsh Vardhan ), नीति आयोग के सदस्य ( Member of NITI Aayog ), कैबिनेट सचिव ( Cabinet Secretary ) राजीव गौवा और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में देश में कोविड-19 वायरस की स्थिति की समीक्षा की गई।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों को एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस दौरान केवल अतिआवश्यक सेवाओं को ही अनुमति रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो