
तीन दिन सूरत-भागलपुर एक्स. का मार्ग बदला
सूरत.
पूर्व रेलवे में मालदा रेल मंडल के जमालपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए सितम्बर में कुछ दिन ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान पश्चिम रेलवे की दो जोड़ी ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाने की व्यवस्था की गई है।
22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस भागलपुर से सोमवार और गुरुवार को 9.25 बजे रवाना होकर अगली शाम 6.40 बजे सूरत पहुंचती है। ब्लॉक के कारण 20, 24 और 27 सितम्बर को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल चलाई जाएगी। इसी तरह 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस सूरत से मंगलवार और शनिवार को सुबह 9.50 बजे रवाना होकर दूसरी शाम सात बजे भागलपुर पहुंचती है। ब्लॉक के कारण 22, 25 सितम्बर को सूरत से रवाना होने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल, झाझा, जसीडीह, बांका, भागलपुर चलाई जाएगी। इसके अलावा 20 और 27 सितम्बर को रवाना होने वाली 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका, जसीडीह, झाझा, किऊल चलेगी। 22 सितम्बर को रवाना होने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया किऊल, झाझा, जसीडीह, बांका, भागलपुर चलेगी।
इंटरसिटी एक्स. में दो अतिरिक्त डिब्बे
पश्चिम रेलवे ने 12929/30 वलसाड-दाहोद इंटरसिटी एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर दो अतिरिक्त डिब्बे लगाने की व्यवस्था की है। इस ट्रेन से प्रथम श्रेणी का कोच हटा दिया गया था। इसके स्थान पर एक द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच जोड़ा जाता है। अब रेलवे ने इसमें 31 दिसम्बर तक दो अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। इनमें से एक डिब्बा प्रथम श्रेणी के बदले लगाया जाएगा, जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए चिह्नित होगा। 12930 दाहोद-वलसाड इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 30 अगस्त से एक जनवरी तक इसी संरचना के डिब्बों के साथ चलाई जाएगी।
सिंडीकेट बुलाने की मांग
सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य भावेश रबारी ने बुधवार को कुलपति को ज्ञापन सौंप कर तत्काल सिंडीकेट की बैठक बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि फेक्ट कमेटी के समक्ष नकल के कई आरोपी विद्यार्थियों के मामले की जांच हुई है। सिंडीकेट में फेक्ट कमेटी की रिपोर्ट आने पर इन विद्यार्थियों के बारे में फैसला किया जाएगा। सिंडीकेट देर से हुई तो ऐसे विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो सकता है। इसके अलावा मेथेमेटिक्स विभाग के एचओडी की नियुक्ति, लॉ की छात्रा की आत्महत्या की रिपोर्ट, कुलपति की योग्यता पर जांच प्रस्ताव जैसे कई मामले अटके हुए हैं।

Published on:
30 Aug 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
