6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

रेल सुपरवाइजरों को दियाआग बुझाने का प्रशिक्षण

सूरत स्टेशन पर वर्कशॉप का आयोजन

2 min read
Google source verification
surat photo

रेल सुपरवाइजरों को दियाआग बुझाने का प्रशिक्षण

सूरत.

सूरत स्टेशन पर मंगलवार को हुई वर्कशॉप में स्टेशन डायरेक्टर की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के सुपरवाइजरों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।


कुछ समय पहले उधना स्टेशन पर एक कोच में आग लगने के दौरान रेल कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दमकल विभाग को बुलाया गया था। आग लगने की हालत में रेल कर्मचारियों को क्या करना है, वर्कशॉप में इसके बारे में जानकारी दी गई।

स्टेशन डायरेक्टर सी.आर. गरुड़ा ने बताया कि आरक्षण केन्द्र परिसर में हुई वर्कशॉप में विभिन्न विभागों के सुपरवाइजरों को आग बुझाने की जानकारी दी गई। सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म, स्टेशन मास्टर ऑफिस, कंट्रोल रूम, पार्सल ऑफिस, प्लेटफॉर्म के सभी स्टॉल पर अग्निशमन यंत्र हैं। यंत्र के इस्तेमाल की जानकारी साझा की गई। आग बुझाने के लिए मिट्टी, पानी के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी गई।

मुंबई-जयपुर दुरंतो समेत 9 और ट्रेनों में वैकल्पिक खान-पान, किराए में शामिल रहेगा इस सुविधा का शुल्क

सूरत. रेलवे ने कुछ ट्रेनों में ट्रायल बेसिस पर शुरू की गई वैकल्पिक खान-पान सुविधा को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। पहले इसमें पश्चिम रेलवे की तीन जोड़ी गाडिय़ां शामिल थीं। नौ और ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया है।


पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि 12951/12952 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12953/12954 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस और 12957/12958 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस में खान-पान की वैकल्पिक सुविधा दी जा रही है। अब 12239/12240 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस, 12227/12228 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस तथा 09003/09004 बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन विशेष राजधानी एक्सप्रेस में भी यह सुविधा शुरू की गई है। सभी ट्रेनों में वैकल्पिक कैटरिंग सुविधा छह महीने के लिए विस्तारित की गई है।

अब पश्चिम रेलवे की बारह ट्रेनों में वैकल्पिक खान-पान की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा यात्रा टिकट में शामिल रहेगी, लेकिन यात्री के इसे नहीं चुनने पर टिकट से खान-पान शुल्क को कम कर दिया जाएगा। यह सुविधा रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे गए टिकटों एवं आइआरसीटीसी के इ-टिकटिंग पोर्टल से खरीदे गए टिकटों पर उपलब्ध रहेगी।