9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत और भावनगर के बीच वेन्चुरा की दो और फ्लाइट

सूरत-अमरेली के बीच भी दो विमान उड़ेंगे

2 min read
Google source verification
file

सूरत और भावनगर के बीच वेन्चुरा की दो और फ्लाइट

सूरत.

सूरतीयों के लिए अच्छी खबर है। एयर वेन्चुरा अब भावनगर के लिए दो के स्थान पर चार विमान सेवाएं शुरू करेगा।
कंपनी के डायरेक्टर ईश्वर धोलकिया के मुताबिक कंपनी का लाइसेंस पांच साल के लिए मंजूर हुआ है, जिससे गुजरात के साथ समूचे भारत में हवाई सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सोमवार से सूरत-भावनगर की फ्लाइट दो से बढ़ाकर चार कर दी गई हैं। सूरत- अमरेली की फ्लाइट की संख्या भी एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है। कंपनी की योजना आधुनिक तकनीक वाले हवाई जहाज शामिल करने और नए रूट शुरू करने की भी है।

--

मां भगवती की होगी विशेष आराधना
सूरत

आषाढ़ अमावस्या पर शुक्रवार से गुप्त नवरात्र पर्व की शुरुआत होगी। इस दौरान मां भगवती के नौ स्वरूप की पूजा-आराधना नवरात्रोत्थापन 21 जुलाई तक की जाएगी। शहर में कई धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ, महायज्ञ समेत अन्य आयोजन होंगे।
नौ दिवसीय गुप्त नवरात्र पर्व की शुरुआत शुक्रवार को सूर्यग्रहण से होगी। आषाढ़ में गुप्त नवरात्र के दौरान शहर में कई स्थलों पर मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। मां भगवती की आराधना दुर्गा सप्तशती, भगवान शिव रचित सप्तश्लोकी दुर्गा पाठ समेत अन्य मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी। गुप्त नवरात्र में घटस्थापन और शैलपुत्री पूजन के अलावा मां जगदम्बा के ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और 21 जुलाई को सिद्धिदात्री स्वरूप का पूजन किया जाएगा। पर्व की पूर्णाहुति 21 जुलाई को होगी।
खरवरनगर में श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में गुप्त नवरात्र के अवसर पर स्वामी विजयानंददास महाराज के सानिध्य में मां भगवती की पूजा-अर्चना ्और पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
सूर्यग्रहण आज
आषाढ़ अमावस्या पर शुक्रवार को वर्ष 2018 का दूसरा सूर्यग्रहण होगा। भारतीय समय के अनुसार ग्रहण सुबह सात बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा। इसका मध्यकाल 8 बजकर 13 मिनट पर होगा। ग्रहण का मोक्ष 9 बजकर 43 मिनट पर होगा। ग्रहण काल के दौरान श्रद्धालु दान-धर्म के अलावा गौशाला और भिक्षुकों के बीच दान-पुण्य करेंगे।
øøøø