
liquor
नवसारी. एलसीबी ने चिखली के पाणीखडक़ -रुमला मार्ग पर कार से शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पेट्रोलिंग के दौरान एलसीबी को सिलवासा से आ रही कार में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एलसीबी ने पाणीखडक़ गांव से रुमला गांव के मार्ग पर मंगलपाड़ा के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद वहां पहुंची शराब भरी कार को रोक लिया गया। जांच में उसके अंदर से 65 हजार छह सौ रुपए की 314 बोतल शराब बरामद हुई। इसके बाद कार चालक महेन्द्र उर्फ मेहुल चतुर पड़साला निवासी लसकाणा रोड, कामरेज सूरत तथा जयदीप भीमजी लखाणी निवासी लंबे हनुमान रोड वराछा को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने बताया कि सिलवासा के राजू ने शराब भरवाई थी और दोनों सूरत ले जाकर खुद बेचने वाले थे। शराब, कार और मोबाइल समेत पुलिस ने 3.75 लाख रुपए का माल सामान जब्त कर आरोपियों को खेरगाम पुलिस के सुपुर्द किया है। शराब भरवाने वाले राजू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
स्कूल में तैयार उद्यान का लोकार्पण
वापी.मनोविकास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित देगाम स्थित स्कूल में बनाए उद्यान का लोकार्पण किया गया। इस स्कूल में मूक बधिर बच्चे पढ़ते हैं। उनके लिए यह उद्यान बॉमर टेक्नोलॉजी इंडिया कंपनी ने विकसित किया और इसमें खेल के साधन की व्यवस्था की गई। इससे इन छात्रों को मनोरंजन प्राप्त होगा। कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्याम अर्जुनदास वरियालानी ने मनोविकास चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. मोहन देव की उपस्थिति में इसका लोकार्पण किया। उद्यान के रखरखाव की जिम्मेदारी भी कंपनी ने ली है। बाद में कंपनी की ओर से सभी विद्यार्थियों को भोजन भी करवाया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंत्री से मिले एसटी कर्मचारी
वापी. गत दिनों वलसाड एसटी विभाग कर्मचारी मंडल के महामंत्री धनसुख पटेल पर हुए जानलेवा हमले की जांच से नाराज एसटी कर्मचारियों ने वन मंत्री रमण पाटकर से मिलकर पुलिस को जांच तेज करने का आदेश देने की मांग की। 24 सितंबर को वलसाड रेलवे ओवरब्रिज पर कुछ लोगों ने धनसुख पटेल पर जानलेवा हमला किया था। वलसाड सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के कई दिन बाद भी आरोपियों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसटी कर्मचारी मंडल ने इस मामले में पुलिस पर जांच प्रक्रिया धीमी रखने का आरोप लगाया है।
Published on:
30 Oct 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
