19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मीमेर में आरटीपीसीआर पॉजिटिव वृद्धा समेत दो जनों की मौत

- कोरोना पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार गाइडलाइंस से करवाने की व्यवस्था की

less than 1 minute read
Google source verification
स्मीमेर में आरटीपीसीआर पॉजिटिव वृद्धा समेत दो जनों की मौत

स्मीमेर में आरटीपीसीआर पॉजिटिव वृद्धा समेत दो जनों की मौत

सूरत.

कोरोना की तीसरी लहर के बीच बुधवार को शहर के उमरा गांव निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति और तापी जिले के उच्छल गांव निवासी 63 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। इन दोनों मृतकों की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही अब गंभीर मरीजों की मौत के मामले भी आने लगे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीपीसीआर पॉजिटिव मरीजों की मौत को भी रिकार्ड में नहीं दिखाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि उमरा गाम हरेकृष्णा रेजिडेंसी निवासी धनजी करशन सिंगाणा (58) को डायबिटिज समेत अन्य बीमारी थी। उन्हें तबीयत खराब होने पर 6 जनवरी को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके अलावा तापी जिले के उच्छल गांव निवासी इन्दबेन विनायक गामित (63) को डायबिटिज, हाइपरटेंशन और किडनी समेत बीमारी थी। 6 जनवरी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उनको स्मीमेर अस्पताल में रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान दोनों मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसी दौरान बुधवार को दोनों मरीज की मौत हो गई। चिकित्सकों ने परिवार को कोरोना पॉजिटिव केस बताते हुए शवों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस से करवाने की व्यवस्था की। गौरतलब है कि कोरोना मृतकों का डाटा ऑडिट कमेटी के चिकित्सकों द्वारा जारी की जाती है।

64 छात्र पॉजिटिव

सत्य सांई स्कूल में 2, धर्मजीवन स्कूल में 3, कस्तुरबा विद्यालय में 12, जे. बी. डायमंड स्कूल में 14 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया हैं। इसके अलावा संस्कार भारती, सेंट जेवीयर्स स्कूल, एस. पी. बी. कॉलेज, कंट्री साइट स्कूल, फाउंटेन हेड स्कूल, सिटीजन स्कूल, डीपीएस स्कूल, भगवान महावीर कॉलेज, एस. डी. जैन स्कूल, गुरुकुल स्कूल, टीएंडटीवी तथा अन्य स्कूलों में कुल 64 छात्र पॉजिटिव मिले हैं।