scriptघर में आग से जिंदा जल गईं दो बहनें | Two sisters who were burnt alive by fire in the house | Patrika News
सूरत

घर में आग से जिंदा जल गईं दो बहनें

झुलसी मां की हालत गंभीर

सूरतFeb 11, 2018 / 08:31 pm

Sandip Kumar N Pateel

patrika photo
नवसारी. शहर से सटे विजलपोर क्षेत्र की रामनगर-2 सोसायटी में रविवार को एक घर में लगी भीषण आग से दो बहनों की जलकर मौत हो गई। उनकी मां को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग भडक़ी और वहां बड़ी संख्या में रखी प्लास्टिक सामग्री से बेकाबू हो गई।

आग बुझाने गई और लपेटों ने घेर लिया


पुलिस ने बताया कि सोसायटी निवासी मोहन गुप्ता के घर में सुबह करीब 11 बजे आग भडक़ उठी। प्रथम तल पर रसोई में उसकी पत्नी संध्या (45) तथा दो बेटियां रोशनी (16) और वंदना (14) काम कर रही थीं। सभी तत्काल नीचे आईं, लेकिन तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। तीनों ने आग बुझाने के लिए बाथरूम से पानी फेंकना शुरू किया। भडक़ती आग ने उन्हें चपेट में ले लिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर मोहन और पड़ोसी वहां पहुंचे। पानी और रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।

दोनों बहनों की मौके पर ही मौत

विजलपोर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने 10-15 मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक मोहन गुप्ता की दोनों बेटियों वंदना और रोशनी की गंभीर रूप से झुलस जाने से मौत हो चुकी थी, जबकि संध्या बेसुध पड़ी थी। उसे दरवाजा तोडक़र बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से झुलसी संध्या को 108 एम्बुलेंस से नवसारी सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे नवसारी के निजी अस्पताल रैफर किया गया। दोनों बहनों के शवा पोस्टमार्टम के लिए नवसारी सिविल अस्पताल पहुंचाए गए।
कारण ढूंढने के लिए ली गई एफएसएल की मदद


विजलपोर पुलिस के अधिकारियों ने एफएसएल की मदद से आग का कारण ढूंढने का प्रयास किया। पहले गैस रिसाव से आग लगने की आशंका जता रही पुलिस ने बाद में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया। पुलिस निरीक्षक जे.डी. डांगरवाला मामले की जांच कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो