
Ugandan cricket team
नवसारी. चिखली के तलावचोरा गांव के संजय फार्म में युगांडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम फ्रेन्डली टी-ट्वेन्टी क्रिकेट मैच खेलेगी। गुरुवार रात को युगांडा की टीम के यहां पहुंचने पर संजय फार्म के देसाई परिवार की ओर से स्वागत किया गया। बताया गया है कि युगांडा टीम गुजरात की आठ टीमों के साथ यह मैच खेलेगी। विदेशी टीम के साथ संजय फार्म में मैच खेले जाने को लेकर स्थानीय युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि यहां संजय फार्म निवासी श्वेतल देसाई परिवार क्रिकेट प्रेमी है। पिछले कुछ समय से युगांडा की क्रिकेट टीम को यहां बुलाने का प्रयास देसाई परिवार द्वारा हो रहा था। शुक्रवार को टीम के कप्तान रोर्जर मुकाशो के नेतृत्व में 23 खिलाडिय़ों का दल हेड कोच स्टीव टिकोलो के साथ यहां पहुंचा है। स्टीव टिकोले पूर्व में केन्या की राष्ट्रीय टीम से भारत के खिलाफ 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में मैच खेल चुके हैं। बताया गया है कि अप्रेल 2018 में युगान्डा की टीम मलेशिया में क्रिकेट टूर्नामेन्ट खेलेगी। जहां आठ देशों की टीमें शामिल होंगी। उससे पहले युगांडा की टीम गुजरात के नवसारी, भरुच, सूरत समेत आठ स्थानीय टीमों के साथ मैच खेलेगी। गुरुवार को संजय फार्म हाउस में युगांडा के खिलाडिय़ों के लिए स्वागत पार्टी आयोजित की गई। इसमें देसाई परिवार के श्वेतल देसाई, भार्गव देसाई, इंद्रजीत देसाई, महेश देसाई समेत चिखली क्वारी एसोसिएशन के सलीम शेख, देवजी गोंडलिया, शैलेन्द्र राजपूत समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी से मिले प्रशासक पटेल
दमण. दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर संघ प्रदेश दमण-दीव के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने दीव को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को तीन बजे दमण आएंगे। वे नानी दमण सरकारी कॉलेज के स्वामी विवेकानंद मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी समारोह में प्रधानमंत्री विभिन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें दमण और दीव के बीच पवनहंस हेलीकॉप्टर सेवा, सीएनजी पंप, अहमदाबाद-दीव के बीच फ्लाइट सेवा, पैदल पुल, न्यू सर्किट हाउस बिल्डिंग, गल्र्स हॉस्टल, नर्सिंग कॉलेज, नंदघर आंगनबाड़ी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,आरोग्य विभाग की पहली सवारी शामिल है। इसके साथ न्यू दमण-न्यू इंडिया प्रोजेक्ट में ब्रिज, दुबई मार्केट, सिटी और किले का सौंदर्यीकरण सहित अनेक विकास कार्य शामिल हैं।
Published on:
16 Feb 2018 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
