
दमणगंगा में भी प्रवाहित होगी वाजपेयी की अस्थियां
दमण. पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन देश की अन्य नदियो के साथ दमणगंगा नदी में भी किया जाएगा। इस सिलसिले में मंगलवार को भाजपा प्रदेश इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन देश की 100 मुख्य नदियों में किया जा रहा है और इसमें दमण में बहने वाली दमणगंगा नदी भी शामिल है। बैठक में पार्टी के महामंत्री वासु पटेल, उपाध्यक्ष मनोज नायक, प्रवक्ता विशाल टंडेल, मजीद लधानी, बीएम माछी, हिरेश जोशी आदि मौजूद थे। बताया कि 23 अगस्त को राजधानी ट्रेन से संगठन मंत्री विवेक धाडकर अस्थि कलश लेकर वापी पहुंचेंगे और वहां से कलश यात्रा दमण आएगी। इसके बाद 24 अगस्त को सिलवासा के पदाधिकारी कलश को सिलवासा लेकर जाएंगे और 25 को अस्थि कलश वापस दमण लाकर दमणगंगा में प्रवाहित किया जाएगा।
दानह में अब तक 87 ईंच बारिश
सिलवासा. चालू सप्ताह में मानसून ने करवट बदली है। मेघ रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मानसून सक्रिय होने से लोगों ने घरों से छातेे व बरसाती निकाल ली है। बीती रात से बारिश के कारण विद्यार्थी स्कूलों में छाता व बरसाती पहनकर घरों से निकले।
मंगलवार को पूरे दिन बादल हल्की हवा के साथ बरसते रहे। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र ने शाम तक 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। बिगड़े मौसम के मिजाज से वातावरण में ठंडक घुल गई है। मधुबन डेम में पानी का जलस्तर 75.75 मीटर पहुंच गया है। शहर में कुल बारिश का आंकड़ा 2190 एमएम पार कर गया है। मधुबन डेम के दो गेट दो मीटर तक खोल दिए हैं, जिससे 21895 क्यूसेक की दर से पानी प्रवाहित हो रहा है। डेम में पानी में पानी की आवक 19156 क्यूसेक हो गई है। डेम से पानी छोड़े जाने से दमण गंगा नदी किनारों को छूकर बह रही है। अथाल में दमण गंगा 26.55 मीटर ऊंचाई तक पानी से भर गई है, जिससे रिवर फ्रंट से पानी छलकने लगा है। तीन दिन से जारी बारिश के कारण पेड़ गिरने के भी समाचार है। प्रदेश के दूरवर्ती गांवों में हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी हैं। दिन में खानवेल विस्तार के कौंचा, दुधनी, मधुबन, दपाड़ा, खेरड़बारी, बिलदरी, अंबाबारी, रूदाना, शेल्टी, गोरातपाड, वेलुगाम, डोलारा में जमकर वर्षा हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया। बारिश से महाराष्ट्र सीमावर्ती मांदोनी, दुधनी, खेरड़ी संभाग में खड़ी खरीफ के फसलों की प्यास बुझ गई है।
Published on:
21 Aug 2018 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
