
नर्मदा बांध के जलस्तर में प्रति घंटा तीन सेमी बढ़ोत्तरी
भरुच.
केवडिया कॉलोनी के पास सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर 119.96 मीटर दर्ज किया गया। ऊपरी क्षेत्र से ५२ हजार क्यूसेक पानी आ रहे होने से बांध के जलस्तर में प्रति घंटे तीन सेमी की बढ़ोत्तरी हो रही है। बांध का जलस्तर 121 मीटर पर पहुंचने पर बंद चल रहे रिवर बेड पावर हाउस को शुरू किया जाएगा। पिछले दो वर्ष से रिवर बेड पावर हाउस के बंद होने से प्रतिदिन सरदार सरोवर नर्मदा निगम को पांच करोड़ रुपए का घाटा सहन करना पड़ रहा है।
बांध का जलस्तर आने वाले दिनों में 121.92 मीटर के स्तर को छू लेगा। प्रति घंटा तीन सेमी का इजाफा हो रहा है। बांध में 30 हजार क्यूसेक पानी की आवक पहले थी जो अब ५२ हजार क्यूसेक हो गई है। बांध का जलस्तर मंगलवार को 119.96 मीटर दर्ज किया गया। बांध के जलस्तर 121 मीटर पर पहुंचने पर नर्मदा कंट्रोल अॅथारिटी की ओर से रिवर बेड पावर हाउस को चालू करने की योजना बनाई जा रही है। नर्मदा बांध में हाल 1155.73 एमसीएम पानी का स्टोरेज है। नर्मदा बांध के मुख्य कैनाल में 6639 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हाल कैनाल हेड पॉवर हाउस के टबाईन को चालू रखकर 997 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। दो साल से रिवर बेड पावर हाउस के बंद होने से नर्मदा निगम को प्रतिदिन पांच करोड़ रुपए नुकसान हो रहा है।
करजन बांध से छोड़ा जा रहा २.२० लाख क्यूसेक पानी, दो गेट खोला गया, पांच गांवों को किया अलर्ट
भरुच. राजपीपला के पास करजन बांध के जलस्तर 110.02 मीटर के रुल लेवल को पार कर बांध का जलस्तर 111.12 मीटर पर पहुंच जाने से बांध के दो गेट को 40 सेमी के करीब खोल कर 2.20 लाख क्यूसेक पानी करजन नदी में छोड़ा जा रहा है। ऊपरी क्षेत्र से पानी की आवक में इजाफा होने से बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। रुल लेवल पार हो जाने से बांध के दो गेट को खोल कर करजन नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। करजन नदी में पानी आने से नदी दोनों किनारो से होकर बहने लगी हैं। नदी में पानी का प्रवाह ज्यादा होने से बांध प्रशासन की ओर से राजपीपला शहर सहित भदाम, भचरवाडा, हजरपुरा, धमणाचा, घानपोर गांव के लोगों को सर्तक रहने का निर्देश दिया गया है। लोगो को नदी किनारे नही जाने की सूचना दी गई है।
नर्मदा नदी के जलस्तर में भी होगी बढ़ोत्तरी
करजन नदी पोईचा के पास नर्मदा नदी में मिलती है। अभी सरदार सरोवर नर्मदा बांध से 600 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़े जाने से डाउन स्ट्रीम में नर्मदा नदी मानसून के मौसम में सूखी नजर आ रही है। करजन बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी। १५ से १६ घंटे के बाद बुधवार को करजन नदी का पानी भरुच स्थित गोल्डन ब्रिज तक आ जाएगा। करजन बांध प्रशासन की ओर से भरुच प्रशासन को भी अलर्ट रहने के लिए सूचना दी गई है।

Published on:
28 Aug 2018 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
