21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

monsoon 2021 in gujrat गुजरात में इस दिन पहुंचेगा साउथ-वेस्ट मानसून

अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय होने और साउथ-वेस्ट मानसून महाराष्ट्र के अलीबाग पहुंचने का असर दक्षिण गुजरात में देखने मिल रहा है। south west monsoon Maharashtra South Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

deepak deewan

Jun 10, 2021

weather forecast surat weather update surat monsoon kab aayega

weather forecast surat weather update surat monsoon kab aayega

सूरत. अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय होने और साउथ-वेस्ट मानसून महाराष्ट्र के अलीबाग पहुंचने का असर दक्षिण गुजरात में देखने मिल रहा है। सूरत शहर में लगातार बारिश हो रही है। दो दिन पूर्व मंगलवार को तो झमाझम बरसात से शहर के कई स्थानों पर पानी भर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, एक इंच बारिश हुई थी।

सूरत समेत दक्षिण गुजरात में पिछले चार-पांच दिनों से वातावरण में खासा बदलाव हुआ है। बादलों की गरज के साथ खूब बारिश हो रही है। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर रहा है। प्री मानसून बारिश के साथ ही मानसून आने की सुगबुगाहट भी बढ़ गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, साउथ वेस्ट मानसून महाराष्ट्र के अलीबाग पहुंच गया है। ऐसे में दक्षिण गुजरात में मानसून का जल्द ही प्रवेश हो सकता है। अनुमान के मुताबिक आगामी 11 से 13 जून के बीच मुंबई के बाद दक्षिण गुजरात से मानसून गुजरात में प्रवेश करेगा।