
दीपावली अवकाश में पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के लिए शुरू की दो होली डे स्पेशल
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने दुर्गा पूजा और दीपावली के मद्देनजर बांद्रा टर्मिनस से जयपुर और अजमेर के लिए दो हॉली-डे विशेष ट्रेनों के 20 फेरे चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट और 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेनों की बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू होगी।
दीपावली अवकाश में सूरत समेत दक्षिण गुजरात से राजस्थान, यूपी-बिहार की ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा स्पेशल ट्रेनों की मांग के मद्देनजर बांद्रा टर्मिनस से जयपुर तथा अजमेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन तडक़े 3.10 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन १७ अक्टूबर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से सुबह 8.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में प्रथम एसी, द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी। दो हॉली-डे विशेष ट्रेनों के 20 फेरे चलाने का निर्णय किया है।
दूसरी ट्रेन सं. 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन १५ अक्टूबर से १२ नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन १४ अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को अजमेर से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन तडक़े 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान और सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट और 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट विशेष ट्रेनों की बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू होगी।
Published on:
10 Oct 2018 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
